फोटो नंबर- 13 टायर जला सड़क जाम किये लोग, 14 जाम के चलते ट्रकों की लगी कतार तरियानी . एचपी गैस एजेंसी से गैस की आपूर्ति नहीं किये जाने के विरोध में यहां के उपभोक्ताओं ने शिवहर-मुजफ्फरपुर पथ को नरवारा गांव के समीप जाम किया. टायर जला कर जाम किया गया था. इसके चलते ट्रकों व अन्य वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. लोगों को कहना था कि एजेंसी द्वारा समय पर गैस की आपूर्ति नहीं की जाती है. आपूर्ति लंबित रखा जाता है और रसीद काटने के बाद भी गैस की आपूर्ति में आनाकानी की जाती है. सुबह छह बजे से नौ बजे तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा. उपभोक्ताओं का कहना था कि तीन माह से गैस की आपूर्ति नहीं की जा रही है. होली जैसे पर्व मंे भी गैस की आपूर्ति नहीं हुई. सड़क जाम करने वाले लोग अधिकारी व एजेंसी मालिक को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. — ग्रामीण डीएम से किये बात मौके पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह पहुंचे. उन्होंने दूरभाष पर ग्रामीणों की डीएम से बात करायी. डीएम ने शिकायत की बाबत आवेदन देने को कहा. आश्वासन दिया कि शिकायत सच पाये जाने पर एजेंसी पर कार्रवाई होगी. ठोस आश्वासन पर लोग शांत हो गये और जाम समाप्त कर लिये.
रसोई गैस नहीं मिलने पर किया सड़क जाम
फोटो नंबर- 13 टायर जला सड़क जाम किये लोग, 14 जाम के चलते ट्रकों की लगी कतार तरियानी . एचपी गैस एजेंसी से गैस की आपूर्ति नहीं किये जाने के विरोध में यहां के उपभोक्ताओं ने शिवहर-मुजफ्फरपुर पथ को नरवारा गांव के समीप जाम किया. टायर जला कर जाम किया गया था. इसके चलते ट्रकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement