Advertisement
शांतिपूर्वक संपन्न हुआ 17 पैक्सों का उपचुनाव
सीतामढ़ी : जिले के आठ प्रखंडों के 17 पैक्सो के उप चुनाव को लेकर शुक्रवार को मतदान मतदान हुआ. 21 मार्च को मतगणना होगी. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए बड़ी संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. इन पैक्सों में जहां गत चुनाव में कोरम के […]
सीतामढ़ी : जिले के आठ प्रखंडों के 17 पैक्सो के उप चुनाव को लेकर शुक्रवार को मतदान मतदान हुआ. 21 मार्च को मतगणना होगी. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए बड़ी संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. इन पैक्सों में जहां गत चुनाव में कोरम के अभाव में चुनाव को स्थगित कर दिया गया था.
नानपुर में दो बूथों पर मतदान
नानपुर. बहेरा जाहिदपुर पैक्स के उप चुनाव को ले मतदान हुआ. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विजय पासवान ने बताया कि दो बूथ बनाये गये थे. बूथ नंबर-11 पर 288 एवं बूथ नंबर-11 क पर 331 यानी कुल 619 वोटरों ने मतदान में भाग लिया. 72 फीसदी मतदान हुआ. कुल वोटर 861 है.
दो पैक्सों के लिए निर्वाचन
रून्नीसैदपुर. प्रखंड के देवना बुजरुग व मानिक चौक दक्षिणी पैक्स के चुनाव को मतदान हुआ. देवना बुजरुग पैक्स में अध्यक्ष पद के अलावा प्रबंध समिति के सामान्य कोटि के पांच पदों के लिए मतदान हुआ. सदस्य के पद पर निर्विरोध निर्वाचन होना तय है. अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशी क्रमश: अन्देश कुमार, काजल कुमार, युगल साह, देवेंद्र मंडल व वीरेंद्र ठाकुर प्रत्याशी है. वही सामान्य कोटि के पांच पद में तीन पुरुष व दो महिला का पद शामिल है, जबकि सात प्रत्याशी क्रमश: ऋषि कुमार, राधे किशोर सिंह, सरोज कुमार ठाकुर, सुरेंद्र मंडल, गीता देवी, रेखा देवी व गुलशन खातून शामिल है. मानिक चौक दक्षिणी पैक्स से अध्यक्ष पद के चार प्रत्याशी क्रमश: जय कुमार झा, बबलू राय, मनोज कुमार चौधरी व राज किशोर राय चुनाव मैदान में है. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नीरज आनंद ने बताया कि देवना बुजरुग पैक्स के 1274 में से 812 एवं मानिक चौक दक्षिणी पैक्स के 1203 में से 849 वोटरों ने वोटिंग में हिस्सा लिया. शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में मतगणना होगी.
बाजपट्टी में 50 फीसदी मत पड़े
बाजपट्टी. चार पैक्स क्रमश: मधुरापुर, बररी फुलवरिया, हरपुरवा व पिपराही पैक्स में 50 फीसदी मतदान हुआ. चारों पैक्सों में एक -एक बूथ बनाये गये थे. इसकी जानकारी चुनाव प्रभारी सह बीएओ प्रभात कुमार ने दी है. बीडीओ ओम प्रकाश व बीएओ प्रभात कुमार ने विभिन्न बूथों का जायजा लिया.
परसौनी में 64.33 फीसदी वोटिंग
परसौनी. प्रखंड के कठौर पैक्स के चुनाव को हुए मतदान में 64.33 फीसदी वोटरों ने भाग लिया. कुल वोटर 1678 है. इसकी जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अनवार अहमद ने दी है.मौके पर बीसीओ गणोश बैठा, बीइओ त्रिभुवन राम व सअनि शिव कुमार शर्मा मौजूद थे.
सुप्पी में 75 व 51 फीसदी वोटिंग
सुप्पी : ससौला पैक्स में 75 फीसदी व घरवारा में 51 फीसदी मतदान हुआ. निर्वाची पदाधिकारी लालबाबू पासवान व थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र ने मतदान का जायजा लिया.
पुपरी में तीन पैक्सों के लिए मतदान
पुपरी : तीन पैक्सों क्रमश: राम नगर बेदौल, झङिाहट व बौरा वाजितपुर के उप चुनाव को मतदान हुआ. वोटरों में वोटिंग के प्रति कोई उत्साह नहीं देखा गया. कई प्रत्याशियों को वोटरों को वाहन से बूथ पर पहुंचाते देखा गया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि 50.5 फीसदी मतदान हुआ है. एसडीओ एके सिंह, डीएसपी शैशव यादव व थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बूथों का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement