फोटो नंबर- 28 धरना पर बैठे डाक कर्मी सीतामढ़ी : डाक विभाग के ग्रामीण डाक कर्मचारी 10 मार्च से ही कामकाज ठप कर प्रधान डाक घर, डुमरा मे समक्ष धरना दे रहे है. हालांकि माना जा रहा है कि अब एक-दो दिन में डाक कर्मियों की मांगों पर विचार होगा और उनका धरना समाप्त हो जायेगा. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. डाक कर्मी प्रधानमंत्री व संचारमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. उनके समर्थन में मौके पर शुक्रवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला भी पहुंचे थे. इधर, करीब 12 बजे मुख्य द्वार से दो-तीन व्यक्ति डाक घर के अंदर गये. उनके पीछे एक महिला अभिकर्ता भी जा रही थी, लेकिन हड़ताल पर बैठे कर्मियों ने उक्त महिला अभिकर्ता को अंदर जाने से रोक दिया और गेट को बंद कर दिया. डाक कर्मियों की इस कार्यशैली पर उक्त महिला अभिकर्ता गुस्से में आ गयी. कर्मियों को काफी भला बूरा कहा. कर्मियों ने एक तरह से अपनी गलती स्वीकार कर ली. अंत: उक्त महिला अभिकर्ता पर प्रधान डाक घर अंदर नहीं जाने दिया गया. बताया गया है कि वह कैलाशपुरी मुहल्ला की रहने वाली है. धरना पर बैठे कर्मियों में संघ के अध्यक्ष जय नंदन सिंह, सचिव श्री नारायण राय, राम कुमार साही, अमरेंद्र शर्मा, कमलेश कुमार, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, मोती झा, आदित्य कुमार पांडेय समेत अन्य शामिल थे.
हड़तालियों पर बरस पड़ी महिला अभिकर्ता
फोटो नंबर- 28 धरना पर बैठे डाक कर्मी सीतामढ़ी : डाक विभाग के ग्रामीण डाक कर्मचारी 10 मार्च से ही कामकाज ठप कर प्रधान डाक घर, डुमरा मे समक्ष धरना दे रहे है. हालांकि माना जा रहा है कि अब एक-दो दिन में डाक कर्मियों की मांगों पर विचार होगा और उनका धरना समाप्त हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement