17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गला रेत कर हत्या कर शव को पोखर के समीप फेंका

फोटो नंबर-4, घटनास्थल पर मौजूद इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष– धनारी गांव निवासी है मोतिम– पूर्व में भी हो चुकी है गला रेत कर हत्या– शव के पास से शराब की बोतल व चाकू बरामदसुरसंड : थाना क्षेत्र के धनारी गांव निवासी 50 वर्षीय मोतीम राइन की गुरुवार की रात गला रेत कर हत्या करने के बाद […]

फोटो नंबर-4, घटनास्थल पर मौजूद इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष– धनारी गांव निवासी है मोतिम– पूर्व में भी हो चुकी है गला रेत कर हत्या– शव के पास से शराब की बोतल व चाकू बरामदसुरसंड : थाना क्षेत्र के धनारी गांव निवासी 50 वर्षीय मोतीम राइन की गुरुवार की रात गला रेत कर हत्या करने के बाद अज्ञात लोगों ने शव को सतीयारी पोखर के समीप फेंक दिया. शुक्रवार को ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे डीएसपी शैशव यादव, इंस्पेक्टर नितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष मिहिर कुमार व सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने आवश्यक जांच-पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने शव के पास से एक खाली व एक भरी हुई शराब की बोतल, गला रेतने में प्रयोग किये गये चाकू व मोबाइल बरामद किया है. परिवार के लोगों का कहना है कि गुरुवार की शाम मोतिम साइकिल से घर पहुंचे थे. साइकिल लगाने के कुछ देर के बाद मोतिम पुन: वापस चले गये. देर रात तक नहीं लौटने पर काफी खोजबीन की गयी. कल होकर शौच के लिए निकले ग्रामीणों की नजर खून से लथपथ मोतिम के शव पर गयी. सूचना मिलने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गये. मोतिम की हत्या को लेकर तरह-तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है. मोतिम के पत्नी की मौत 10 वर्ष पूर्व हो चुकी है. चार पुत्र व दो पुत्री में एक पुत्र सीतामढ़ी में फल का कारोबार करता है. गौरतलब हो कि इससे पूर्व 21 दिसंबर 2013 को धनारी गांव से सटे बघारी गांव के समीप पुपरी थाना के रसलपुर गांव निवासी 30 वर्षीय घनश्याम मंडल की हत्या अपराधियों ने गला रेत कर दी थी. वह अपने ससुराल बिररख जा रहा था. क्या कहते हैं थानाध्यक्षथानाध्यक्ष मीहिर कुमार ने कहा कि हत्या को लेकर तत्काल कुछ कहना जल्दबाजी होगी. जांच-पड़ताल के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें