Advertisement
परीक्षा देने जा रहीं चार छात्राएं जख्मी
रून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पथ पर कटरा मोड़ के समीप एम महिंद्रा क्वांटो गाड़ी नंबर बीआर 32 जे 2041 व एक टेंपो नबर बीआर 30 पी 3803 के बीच आमने-सामने की सीधी टक्कर में टेंपो पर सवार चार छात्रांएं जख्मी हो गयी. दुर्घटना गुरुवार को उस समय हुई जब छात्रांएं उक्त टेंपो से सीतामढ़ी मैट्रिक […]
रून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पथ पर कटरा मोड़ के समीप एम महिंद्रा क्वांटो गाड़ी नंबर बीआर 32 जे 2041 व एक टेंपो नबर बीआर 30 पी 3803 के बीच आमने-सामने की सीधी टक्कर में टेंपो पर सवार चार छात्रांएं जख्मी हो गयी. दुर्घटना गुरुवार को उस समय हुई जब छात्रांएं उक्त टेंपो से सीतामढ़ी मैट्रिक की परीक्षा देने जा रही थी.
जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में टेंपो सड़क किनारे पलट गयी और उसमें सवार मोड़संड गांव की परीक्षार्थी अंजली कुमारी, गंगवारा की निस्पा कुमारी व गंगुली गांव की शोभा कुमारी व संगीता कुमारी जख्मी हो गयी.
गाड़ी पुलिस के हवाले
घटना के बाद ग्रामीणों ने क्वांटो गाड़ी व उसके चालक को घेर कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं टेंपो का चालक टेंपो छोड़ फरार हो गया. इधर, पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी चारों छात्रओं को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती कराया, जहां से निस्पा व अंजली की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement