— बोखड़ा प्रखंड क्रय केंद्र का हाल बोखड़ा : प्रखंड धान क्रय केंद्र पर कुल 3623 क्विंटल धान की खरीद की गयी है, जिसमें से अब तक मात्र हजार क्विंटल धान मिलर द्वारा उठाव किया गया है. गोदाम में जगह नहीं होने के चलते धान की खरीद ठप है. यह कहना है केंद्र प्रभारी सह बीएओ मणि रौशन शर्मा व कार्यपालक सहायक संतोष कुमार का. — नहीं खरीद किये धान कुरहर के पैक्स अध्यक्ष विवेक मोद ने बताया कि धान की खरीद नहीं कर सके हैं. कारण कि क्रय केंद्र पर धान नहीं लिया जा रहा है. जब केंद्र पर धान की खरीद शुरू होगी तो पैक्स द्वारा किसानों से धान लेना शुरू कर दिया जायेगा. बोखड़ा पैक्स अध्यक्ष जयकांत यादव कहते हैं कि सैकड़ों क्विंटल धान रखा हुआ है. क्रय केंद्र पर धान नहीं लिया जा रहा है. अब तक उनके पैक्स का एक किलो भी धान प्रखंड क्रय केंद्र पर नहीं लिया गया है. इधर, खड़का दक्षिणी पैक्स अध्यक्ष चिरंजीवी ठाकुर कहते हैं कि जब धान की खरीद करने का जिला से आदेश आया तो वे बीमार पड़ गये. अब स्वस्थ हैं. धान की खरीद शुरू नहीं कर पाये हैं. — कहते हैं केंद्र प्रभारी प्रभारी मणि रौशन शर्मा कहते हैं कि गोदाम में जगह की कमी है. इसी कारण धान की खरीद प्रभावित है. अब तक प्रखंड की सिंघाचौरी, खड़का, बोखड़ा व कुरहर पैक्स से धान का एक दाना भी नहीं मिल सका है.
BREAKING NEWS
3633 में से मात्र हजार क्विंटल उठाव
— बोखड़ा प्रखंड क्रय केंद्र का हाल बोखड़ा : प्रखंड धान क्रय केंद्र पर कुल 3623 क्विंटल धान की खरीद की गयी है, जिसमें से अब तक मात्र हजार क्विंटल धान मिलर द्वारा उठाव किया गया है. गोदाम में जगह नहीं होने के चलते धान की खरीद ठप है. यह कहना है केंद्र प्रभारी सह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement