Advertisement
चापाकल का जहरीला पानी पीने से सात बच्चे पीड़ित
डुमरा : प्रखंड के मध्य विद्यालय, नारायणपुर के परिसर स्थित चापाकल में जहरीली पदार्थ डाले जाने का मामला सामने आया है. इस बात का पता तब चला, जब एमडीएम बनाने के लिए रसोइया सिया देवी चापाकल पर पानी लेने पहुंची. हालांकि तब तक कुछ बच्चे चापाकल से पानी पी चुके थे. पीएचसी में कराया भरती […]
डुमरा : प्रखंड के मध्य विद्यालय, नारायणपुर के परिसर स्थित चापाकल में जहरीली पदार्थ डाले जाने का मामला सामने आया है. इस बात का पता तब चला, जब एमडीएम बनाने के लिए रसोइया सिया देवी चापाकल पर पानी लेने पहुंची. हालांकि तब तक कुछ बच्चे चापाकल से पानी पी चुके थे.
पीएचसी में कराया भरती
पानी पीने से बच्चों ने पेट में दर्द होने की शिकायत की. प्रार्थना होने वाली थी कि दर्द से परेशान बच्चे घर को लौटने लगे. बच्चों ने अपने अभिभावकों से पेट में दर्द होने की बात कही. तुरंत बच्चों को पीएचसी में भरती कराया गया. इनमें कक्षा एक का इलजीमाम, कक्षा चार की शिवानी कुमारी, कक्षा दो की पिंकी कुमारी व कक्षा छह की आशिकाना खातून सहित अन्य सात शामिल हैं. पिंकी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
मामले की प्राथमिकी दर्ज
इस बाबत प्रधान शिक्षक अंजनी कुमार सिन्हा ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें बताया गया है कि भोजन पकाने के दौरान रसोइया द्वारा चापाकल के पानी से बदबू आने की शिकायत की गयी. तब तक कुछ बच्चे पानी पी चुके थे. बच्चों ने पेट दर्द की शिकायत की. इधर, चिकित्सा के बाद बच्चों की स्थिति सामान्य है.
खबर मिलते ही जिला एमडीएम के प्रभारी जयशंकर ठाकुर, बीडीओ सन्नी सौरभ, थानाध्यक्ष छोटन कुमार, सहायक अभियंता अमर लाल, अवर निरीक्षक पीडी चौधरी, प्रखंड समन्वयक जहांगीर व बीआरपी शिव शंकर सिंह स्कूल में पहुंचे. अधिकारियों ने घटना की पूरी जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement