फोटो नंबर – 5 जागरूकता रथ को झंडी दिखाते डीएम व अन्य, 6 स्वच्छता जागरूकता बैनर शिवहर : राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल व स्वच्छता जागरुकता अभियान के तहत सोमवार को डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने समाहरणालय परिसर से सभी प्रखंडों में जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. बताया गया कि 16 से 22 मार्च तक जिले के चयनित ग्राम पंचायतों में पांच-पांच विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी. मौके पर डीएम श्री सिंह ने कहा घर का सबसे महत्वपूर्ण भाग शौचालय है, जिसका निर्माण करा आम लोगों को प्रोत्साहन राशि का लाभ उठाना चाहिए. वहीं जिला जल एवं स्वच्छता समिति के जिला समन्वयक कुमार मंगलम सिंह ने बताया कि स्वच्छता जागरूकता को लेकर शिवहर प्रखंड के कुशवहर व मथुरापुर कहतरवा, पिपराही के परसौनी बैज व मेसौढ़ा, पुरनहिया के वसंत जगजीवन व कोल्हुआ ठिकहां, डुमरी कटसरी के नयागांव पूर्वी व महम्मदपुर कटसरी, तरियानी के बेलहियां व सलेमपुर पंचायतों के गांव में लोगों को शौचालय निर्माण कराने व ग्रामसभा का आयोजन कर सार्वजनिक स्थलों पर सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा. मौके पर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता विष्णु उंराव समेत अन्य मौजूद थे. इधर, पिपराही प्रखंड के परसौनी बैज स्थित मध्य विद्यालय में मुखिया जितेंद्र बैठा की अध्यक्षता में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर प्रधान शिक्षक रोबिन कुमार, वार्ड सदस्य रामबाबू राय, उप मुखिया गणेश सहनी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे. उधर, पुुरनहिया कोल्हुआ ठिकहां ब्रह्म स्थान के समीप मुखिया इंद्रजीत पासवान की अध्यक्षता में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर वार्ड सदस्य पंकज पासवान व शांति देवी समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
शौचालय निर्माण कर प्रोत्साहन का लाभ उठायें : डीएम
फोटो नंबर – 5 जागरूकता रथ को झंडी दिखाते डीएम व अन्य, 6 स्वच्छता जागरूकता बैनर शिवहर : राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल व स्वच्छता जागरुकता अभियान के तहत सोमवार को डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने समाहरणालय परिसर से सभी प्रखंडों में जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. बताया गया कि 16 से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement