17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्माइलपुर में पसरा मातमी सन्नाटा

शाहपुर पटोरी : इस्माइलपुर गांव में शनिवार की दोपहर के बाद मातमी सन्नाटा पसर गया. जिसने जहां सुना उसके कदम इस्माइलपुर गांव के पासवान टोले की ओर मुड़ गये. सुनने वाले लोगों को सहसा अपने कान पर विश्वास नहीं हो रहा था कि अगलगी की घटना में एक ही परिवार के चार बच्चों की दुखद […]

शाहपुर पटोरी : इस्माइलपुर गांव में शनिवार की दोपहर के बाद मातमी सन्नाटा पसर गया. जिसने जहां सुना उसके कदम इस्माइलपुर गांव के पासवान टोले की ओर मुड़ गये. सुनने वाले लोगों को सहसा अपने कान पर विश्वास नहीं हो रहा था कि अगलगी की घटना में एक ही परिवार के चार बच्चों की दुखद मौत हो गयी. वह भी तब जब सिर्फ एक भुसकार और सिर्फ एक झोंपड़ी जली और हादसा इतना बड़ा हो गया. घटना के बाद पूरा क्षेत्र गम में डूब गया.
इस्माइलपुर के दिनेश पासवान का रो-रोकर बुरा हाल था जिन्होंने इस घटना में अपनी दो पोती, एक नाती व एक नतिनी को खो दिया था. अचानक घर के चार बच्चों की मौत ने उन्हें गहरे सदमे में धकेल दिया था. तेतारपुर के चंदेश्वर पासवान और उनकी पत्नी ज्ञानती निरंतर हो रहे थे. उन्हें गम था कि जिन बच्चों ने उनके परिवार में खुशियां बिखेरी, वे पलभर में मौत के आगोश में चले गये. ज्ञानती एक ऑपरेशन के लिए अपने मायके आयी थी. चार बच्चों की मां ज्ञानती ने दो बच्चों को खो दिया.
वह लगातार रो रही थी और लोगों से गुहार लगा रही थी कि कोई उसके बच्चे को ला दे. इन्द्रजीत और उसकी पत्नी मंजू भी सदमे में थी. मंजू ने अपनी दो पुत्रियां क्रमश: रूपा और सुरूचि को इस घटना में खो दिया था और अब वह नि:संतान की श्रेणी आ गई थी. वह बार-बार लोगों से पूछती कि जिन बच्चों की हंसी से उसका पूरा परिवार हंसता था, अब वह हंसी कैसे लौटेगी ? घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ था और लोग गमगीन थे.
इस घटना में पहुंचे पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री बैद्यनाथ सहनी ने डीएम से बात कर बताया कि पीड़ित परिवारों को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये व मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50-50 हजार रुपये की राशि दी जायेगी. मरनेवाले बच्चों के अंतिम संस्कार के लिए मंत्री ने निजी कोष से 10 हजार रूपये की राशि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें