Advertisement
20 से शहर में सजेगा पुस्तकों का संसार
सीतामढ़ी : नगर के राजेंद्र भवन में 20 से 29 मार्च तक पुस्तक मेला का आयोजन किया जायेगा. उक्त पुस्तक मेले में देश के ख्याति नाम प्रकाशकों राजकमल प्रकाशन, लोक भारती प्रकाशन, राधाकृष्ण प्रकाशन, संवेद, विप्लव एवं कई अन्य प्रकाशकों की पुस्तकों की सहभागिता रहेगी. शुक्रवार की शाम लेखिका सह मेले की संयोजिका आशा प्रभात […]
सीतामढ़ी : नगर के राजेंद्र भवन में 20 से 29 मार्च तक पुस्तक मेला का आयोजन किया जायेगा. उक्त पुस्तक मेले में देश के ख्याति नाम प्रकाशकों राजकमल प्रकाशन, लोक भारती प्रकाशन, राधाकृष्ण प्रकाशन, संवेद, विप्लव एवं कई अन्य प्रकाशकों की पुस्तकों की सहभागिता रहेगी.
शुक्रवार की शाम लेखिका सह मेले की संयोजिका आशा प्रभात ने अपने कोट बाजार स्थित आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पुस्तकों पर ग्राहकों को आकर्षक छूट मिलेगी. उन्होंने कहा कि छठी बार आयोजित इस पुस्तक मेला मेला का उद्घाटन डीएम डॉ प्रतिमा करेंगी.
जिसमें आकाशवाणी पूर्णिया के निदेशक प्रभात नारायण झा मुख्य अतिथि तथा डीइओ सुरेश प्रसाद विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे. मेला के प्रबंधकर्ता इतिहासकार रामशरण अग्रवाल ने कहा कि रांची विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो अरुण प्रसाद एवं डॉ दीपक राय जैसे हिंदी के प्रकांड विद्वान एवं लेखक पुस्तक मेला में भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि पुस्तक मेला, पुस्तकों के आम लोगों एवं सुधी पाठकों तक पहुंचाने का माध्यम बने, पाठकों का पुस्तकों से सानिध्य स्थापित हो, यह इसका उद्देश्य होगा.
सेमिनार व भाषण प्रतियोगिता
सह संयोजक यूथ रेडक्रॉस के सचिव प्रो राजकुमार गुप्ता ने बताया कि मेला सीतामढ़ी के समाज और संस्कृति की गरिमा प्रदान करेगी. शैक्षिक रुप से सीतामढ़ी एक अद्वितीय इतिहास का द्योतक है और पुस्तक मेला का अनवरत आयोजन वर्तमान को एक दिशा देकर सीतामढ़ी के भविष्य को गढ़ेगा. मेला में अलग-अलग दिनों में विभिन्न विषयों पर सेमिनार यथा- मैं सीतामढ़ी हूं, स्त्री, समाज और राष्ट्र, युवा और राजनीति, हास्य कवि सम्मेलन, छात्रों के लिए मेरे पाठ्यक्रम में प्रिय अध्याय पर प्रतियोगितात्मक भाषण एवं यूथ रेडक्रॉस वार्षिकी सम्मान समारोह जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. प्रेस कांफ्रेंस में लालबाबू प्रसाद, गीतकार गीतेश उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement