25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम व लीची के बेहतर उत्पादन के गूर

— कृषि वैज्ञानिक का किसानों को सलाह पुपरी : कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ मनोहर पंजीकार ने किसानों को आम व लीची के बेहतर उत्पादन का गूर बताया है. कहा कि जिस पेड़ में मंजर दिख रहा है, पर फूल नहीं आया है, वैसे पेड़ों में मोनाक्रोटोफास 36 प्रतिशत, एक मिली कार्बेप्रिज्म का आधा […]

— कृषि वैज्ञानिक का किसानों को सलाह पुपरी : कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ मनोहर पंजीकार ने किसानों को आम व लीची के बेहतर उत्पादन का गूर बताया है. कहा कि जिस पेड़ में मंजर दिख रहा है, पर फूल नहीं आया है, वैसे पेड़ों में मोनाक्रोटोफास 36 प्रतिशत, एक मिली कार्बेप्रिज्म का आधा ग्राम व सल्फर तीन ग्राम को पानी में घोल कर छिड़काव करना चाहिए. बताया है कि फल जब मसूर के दाने के आकार का हो जाये, तब कार्बोन्डाजीम आधा ग्राम, मेटासिस्टाक्स एक मिली प्रति लीटर पानी में घोल बना कर छिड़काव की जरूरत है. बताया कि फल जब सुपारी के आकार का हो जाये तब उसे गिरने से रोकने व बेहतर आकार के लिए प्लोनोफिक्स 4.5 लीटर पानी में एक मिली अनुपात का छिड़काव करना अप्रत्याशित परिणाम देता है. लीची में बेहतर उत्पादन के लिए बताया है कि मंजर नहीं आने वाले पेड़ों में जिंक सल्फेट का दो ग्राम प्रति लीटर घोल बना कर छिड़काव करें. फूल आते ही पौधे में किसी प्रकार का कीटनाशक का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें