28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मानित किये गये चार सौ कार्यकर्ता

फोटो नंबर- 14 संत रामाज्ञा दास जी महाराज, 15 मौजूद कार्यकर्ता सीतामढ़ी : डुमरा हवाई अड्डा मैदान में चल रहे श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ के सफल पूर्वक समापन होने पर चार सौ कार्यकर्ताओं को गुरुवार को सम्मानित किया गया. महायज्ञ स्थल पर संत रामाज्ञा दास जी महाराज एवं संत शुकदेव दास जी महाराज ने […]

फोटो नंबर- 14 संत रामाज्ञा दास जी महाराज, 15 मौजूद कार्यकर्ता सीतामढ़ी : डुमरा हवाई अड्डा मैदान में चल रहे श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ के सफल पूर्वक समापन होने पर चार सौ कार्यकर्ताओं को गुरुवार को सम्मानित किया गया. महायज्ञ स्थल पर संत रामाज्ञा दास जी महाराज एवं संत शुकदेव दास जी महाराज ने कार्यकर्ताओं को एक-एक तौलिया, गंजी व तपस्वी नारायण दास की तसवीर के साथ ही दो-दो लड्डू देकर सम्मानित किया और महायज्ञ में उनकी भूमिका की प्रशंसा की. संत द्वय ने यज्ञ के दौरान पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता सिद्धेश्वर प्रसाद यादव को सम्मानित किया. डा आरके यादव, उमेश चंद्र झा व अरुण गोप समेत अन्य की भूमिका की प्रशंसा की गयी. उन्हें भी सम्मानित किया गया. संत द्वय ने कहा कि महायज्ञ में अगल-बगल के गांवों क्रमश: अमघट्टा, विश्वनाथपुर, बड़ी बाजार व भूपभैरों के लोगों से अपेक्षित सहयोग मिला. बता दे कि संत द्वय के नेतृत्व में सोनबरसा प्रखंड के कन्हौली में 12 मार्च से श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ शुरू हुआ है जो 18 मार्च तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें