फोटो नंबर- 5 मृतक की बिलखती पत्नी सुरसंड : थाना क्षेत्र के बिररख गांव के वार्ड नंबर-7 निवासी रोहित मंडल (46) की बुधवार की रात पानी भरे गड्ढ़े में डूबने से मौत हो गयी. पत्नी उर्मिला देवी के अनुसार, रोहित गांव में आयी एक बरात में भोज खा कर रात के करीब दो बजे घर लौटा. कुछ देर सोने के बाद लघुशंका के लिए बाहर गया. काफी देर तक नहीं लौटने के बाद उसकी खोजबीन की गयी. वह नहीं मिला. सुबह में घर के पास स्थित पानी भरे गड्ढ़े से उसका शव बरामद किया गया. रोहित मजदूरी कर तीन पुत्र, एक पुत्री व पत्नी का भरन-पोषण करता था. घटना की पुष्टि करते हुए मुखिया वीरेंद्र महतो ने बताया कि मृतक का नाम बीपीएल सूची में होगा तो परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत राशि दी जायेगी. वहीं पारिवारिक लाभ योजना से लाभान्वित कराने की पूरी कोशिश की जायेगी.
BREAKING NEWS
सुरसंड में डूबने से एक की मौत
फोटो नंबर- 5 मृतक की बिलखती पत्नी सुरसंड : थाना क्षेत्र के बिररख गांव के वार्ड नंबर-7 निवासी रोहित मंडल (46) की बुधवार की रात पानी भरे गड्ढ़े में डूबने से मौत हो गयी. पत्नी उर्मिला देवी के अनुसार, रोहित गांव में आयी एक बरात में भोज खा कर रात के करीब दो बजे घर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement