सीतामढ़ी : माधव ज्योति विकास परिषद् के तत्वावधान में मंगलवार को पूर्व रेलमंत्री स्व माधव राव सिंधिया की 70 वीं जयंती के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. ललित आश्रम में आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता परिषद् के अध्यक्ष राम विनय सिंह ने की.
संगोष्ठी में मौजूद कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला एवं वरिष्ठ नेता सीताराम झा ने माधव जी को महान नेता बताया. प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मो अफाक खान ने मुजफ्फरपुर रैली में उनके ओजस्वी भाषण का स्मरण किया. मो खान ने उस मंच को साझा करते हुए राजनैतिक प्रस्ताव पेश किया था. कांग्रेस के भू-संपदा प्रभारी प्रमोद कुमार नील ने उन्हें धर्म निरपेक्ष परचम का बड़ा ध्वज वाहक बतलाया. पूर्व महासचिव रकटू प्रसाद ने लोकप्रिय नेता के रुप में उन्हें याद किया.
प्रवक्ता शिवशंकर शर्मा ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. प्रो वीरेंद्र कुमार सिंह, रवींद्र सिंह, प्रो ब्रजकिशोर सिंह, शिवजी झा, जगन्नाथ प्रसाद, वीरेंद्र सिंह कुशवाहा आदि ने भी ईमानदार नेता, प्रखर वक्ता, त्यागी राजनेता के रुप में उन्हें याद किया. राणा आलोक कुमार सिंह ने माधव जी को हर दिल अजीज नेता के रूप में श्रद्धांजलि दी. अवधेश सिंह छोटन ने माधव जी को कार्यकर्ताओं का नेता बताया.