सीतामढ़ी : संघर्ष यात्रा के अध्यक्ष शशि शेखर व रिटायर्ड जिला जज गोविंद चंद्रायन ने कहा कि स्टेशन परिसर से रैक प्वाइंट नहीं हटा तो जनहित याचिका दायर की जायेगी. उक्त बातें श्री शेखर व श्री चंद्रायन ने सोमवार को कृष्णानगर नया टोला में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कही.
कहा कि, वर्ष 2011 के बाद सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन बड़ी लाईन में परिवर्तित हो गयी है. बड़ी लाइन में परिवर्तित होने के बाद पत्थर, गिट्टी, चिप्स, बालू, कोयला व अनाज का उतार-चढ़ाव काफी ज्यादा मात्र में रेलवे स्टेशन पर हो रहा है. जिस कारण चारों ओर ध्वनी व वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या बनी हुई है.
समय-समय पर सड़क दुर्घटना में जान भी जा रही है. यातायात अवरुद्ध हो जा रहा है. बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है. धूल-कण के कई तरह की बीमारी के शिकार स्थानीय लोग हो रहे है. रैक प्वाइंट के कारण उत्पन्न समस्या के कारण स्थानीय लोगों का जीना दुश्वार है. गरमी के मौसम में भी लोग अपने घर का दरवाजा व खिड़की बंद कर जीने को दुश्वार है. दोनों ने भारत सरकार से रैक प्वाइंट को भीसा (परसौनी) हॉल्ट पर स्थानांतरित करने की मांग की. अगर ऐसा नहीं होता है तो माननीय उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर का आर-पार की लड़ाई होगी. जिसकी जवाबदेही सरकार की होगी. दोनों ने डीएम से भी स्थानीय लोगों की समस्या को लेकर संवेदनशील होते हुए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है. मौके पर रत्नेश चौधरी, आनंद कुमार मिश्र, संजीव कुमार व बालाजी शेखर मौजूद थे.