31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ ने क्रय केंद्र प्रभारी की ली क्लास

फोटो नंबर-28 चावल चेक करते सदर एसडीओ व अन्य सोनबरसा : प्रखंड प्रमुख के चुनाव के बाद सदर एसडीओ संजीव कुमार ने एसएफसी गोदाम का जायजा लिया. चावल व गेहूं के उठाव की जानकारी ली. साथ ही चावल की गुणवत्ता की जांच की. वहां के बाद वे धान क्रय केंद्र पर पहुंचे. क्रय केंद्र प्रभारी […]

फोटो नंबर-28 चावल चेक करते सदर एसडीओ व अन्य सोनबरसा : प्रखंड प्रमुख के चुनाव के बाद सदर एसडीओ संजीव कुमार ने एसएफसी गोदाम का जायजा लिया. चावल व गेहूं के उठाव की जानकारी ली. साथ ही चावल की गुणवत्ता की जांच की. वहां के बाद वे धान क्रय केंद्र पर पहुंचे. क्रय केंद्र प्रभारी सह बीसीओ ने उन्हें बताया कि पैक्सों से 6464 क्विंटल एवं किसानों से 1640 क्विंटल धान की खरीद की गयी है. इससे संबंधित कागजातों की जांच की गयी. इसी दौरान चिलरा गांव के किसान देव लाल महतो ने एसडीओ से शिकायत की कि उनके पास 30 क्विंटल धान है, वैध कागजात भी है. बावजूद केंद्र पर धान नहीं लिया जा रहा है. यह सुनते ही सदर एसडीओ केंद्र प्रभारी पर भड़क गये. प्रभारी की क्लास लगी. प्रभारी का कहना था कि गोदाम में जगह नहीं होने के चलते धान नहीं लिया जा रहा है. तब सदर एसडीओ श्री कुमार ने संबंधित मिलर से बात की और शीघ्र 1705 क्विंटल धान का उठाव करने का निर्देश दिया. इससे पूर्व एसडीओ श्री कुमार ने आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया. आवेदनों से मोबाइल नंबर नोट किया और अपनी मोबाइल से कॉल कर यह जानने की कोशिश की आवेदक सही संपर्क नंबर दिया है अथवा नहीं. वे कॉल कर संतुष्ट हुए. काउंटर पर कतार में लगे आवेदकों से किसी तरह की समस्या व शिकायत के बारे में पूछताछ की. आवेदकों ने एसडीओ से सिर्फ इतना ही कहा कि उनका काम निर्धारित अवधि में हो जाना चाहिए. काउंटर पर कार्यरत कर्मी को काम में तेजी लाने को कहा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें