Advertisement
10 लाख की रंगदारी मांगी
रीगा : थाना क्षेत्र के बुलाकीपुर गांव निवासी किसान लक्ष्मी नारायण महतो के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में किसान श्री महतो ने बताया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा करीब एक सप्ताह से मोबाइल नंबर-8294778440 से उनके मोबाइल पर बार-बार कॉल कर 10 लाख की रंगदारी की मांग की जा रही […]
रीगा : थाना क्षेत्र के बुलाकीपुर गांव निवासी किसान लक्ष्मी नारायण महतो के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में किसान श्री महतो ने बताया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा करीब एक सप्ताह से मोबाइल नंबर-8294778440 से उनके मोबाइल पर बार-बार कॉल कर 10 लाख की रंगदारी की मांग की जा रही है.
रंगदारी नहीं मिलने परअंजाम भुगतने की चेतावनी दी जाती है. कहा जाता है कि पुलिस से शिकायत नहीं करना है. धमकी से उनका पूरा परिवार भयभीत है. पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
बगीचे से युवती का अपहरण
रीगा. वसंतपुर पकड़ी निवासी अवधेश कुमार सिन्हा के आवेदन पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आवेदन में बताया गया है कि आवेदक की 24 वर्षीया पुत्री अपने पड़ोस की सहेली के साथ गत बुधवार को गांव के बगीचा में घूमने गयी थी. इसी बीच शिवहर जिले के परनहिया थाना क्षेत्र के मुशहरी निवासी चंदन राय वहां पहुंचा. उसके सहेली को वहां से भगा दिया और उनके पुत्री को बोलेरो में जबरन बैठा कर भागने लगा. शोर सुन कर ग्रामीण दौड़े, पर वह भागने में सफल रहा. उन्हें आशंका है कि चंदन राय ने उनकी बेटी को बेचने व फिरौती की नीयत से उसका अपहरण किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement