23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली : खोला गया है जिला नियंत्रण कक्ष

फोटो नंबर- 19 नियंत्रण कक्ष में बैठे अधिकारी सीतामढ़ी : होली व रामनवमी पर्व में जिले के हर जगहों की गतिविधियों की जानकारी लेने व मिली सूचना पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए डीएम व एसपी के स्तर से जिला नियंत्रण कक्ष खोला गया है. जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा में खोले गये नियंत्रण कक्ष में […]

फोटो नंबर- 19 नियंत्रण कक्ष में बैठे अधिकारी सीतामढ़ी : होली व रामनवमी पर्व में जिले के हर जगहों की गतिविधियों की जानकारी लेने व मिली सूचना पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए डीएम व एसपी के स्तर से जिला नियंत्रण कक्ष खोला गया है. जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा में खोले गये नियंत्रण कक्ष में प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उक्त अधिकारियों को जिले के किसी भी प्रखंड से किसी तरह की सूचना मिलेगी तो वे उसकी जानकारी डीएम व एसपी को देंगे. — 24 घंटे नियंत्रण कक्ष कार्यरत यह नियंत्रण कक्ष सात मार्च तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा. यहां तीन पाली में ड्यूटी के लिए अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अधिकारियों में श्रम अधीक्षक विनोद कुमार प्रसाद, कनीय अभियंता शिव रंजन कुमार, एपीओ महेशकांत राय, शिक्षा परियोजना के मोहन प्रसाद साह, कनीय अभियंता भरत पासी, सुदर्शन कुमार, कनीय अभियंता धीरेंद्र कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, औषधि निरीक्षक अशोक कुमार आर्या व कनीय अभियंता अमरदीप साव समेत अन्य शामिल हैं. नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी भी बनाये गये हैं. इनमें डीआरडीए निदेशक हरि शंकर राम व डीएओ प्रवीण कुमार झा समेत अन्य अधिकारी शामिल हैं. इसके वरीय प्रभार में एडीएम डीएन मंडल व एएसपी सत्य नारायण कुमार रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें