19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी : अब शकुन में दृष्टि पटल की जांच संभव

फोटो नंबर-19, मौजूद चिकित्सक सीतामढ़ी : नेत्र रोगियों के लिए एक अच्छी खुशखबरी है. अब शहर के हॉस्पिटल रोड स्थित शकुन नेत्रालय में दृष्टि पटल (आंख के पीछे का भाग) की जांच सुविधा उपलब्ध हो गयी है. रविवार को संचालक डा अजय कुमार की ओर से शकुन नेत्रालय में सीएमई की एक बैठक का आयोजन […]

फोटो नंबर-19, मौजूद चिकित्सक सीतामढ़ी : नेत्र रोगियों के लिए एक अच्छी खुशखबरी है. अब शहर के हॉस्पिटल रोड स्थित शकुन नेत्रालय में दृष्टि पटल (आंख के पीछे का भाग) की जांच सुविधा उपलब्ध हो गयी है. रविवार को संचालक डा अजय कुमार की ओर से शकुन नेत्रालय में सीएमई की एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसका विषय आंख के पिछले भाग का डिजिटल फंडस कैमरा से जांच व उचित इलाज. चिकित्सकों ने बताया कि जिले के कई ऐसे मरीज है, जो डाइबिटीज व ब्लड प्रेशर के शिकार है. ऐसे मरीजों के (दृष्टि पटल)आंख के पिछले भाग के नस पर असर पड़ता है. जिससे आंख के रोशनी के जाने की संभावना भी बनी रहती है. ऐसे मरीजों को समय-समय पर आंख के परदे की जांच करवानी चाहिए. ताकि इलाज व उचित मार्गदर्शन से आंख की रोशनी बचायी जा सके. डा अजय ने बताया कि जांच की यह सुविधा उत्तर बिहार में पहली बार शुरू हुआ है. अब मरीजों को जांच के बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. मौके पर डा बीएन झा, डा एम ठाकुर, डा परिजात सौरभ, डा एससी झा, डा एमभी सिंह, डा यूएस प्रियदर्शी, डा आलोक कुमार, डा संजय कुमार, डा संजय कुमार, डा प्रतिमा आनंद, डा बरूण कुमार, डा राजेश सुमन, डा मुरारी, डा रघुनाथ कुमार के अलावा कई गण्यमान्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें