— तीन दिवसीय कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर सीतामढ़ी : नगर के खेमका कॉलोनी स्थित श्री श्याम मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय श्री खाटू श्याम फाल्गुनोत्सव की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही है. एक मार्च की अहले सुबह बाबा का अलौकिक शृंगार व मंगल आरती होगी. पूर्वाह्न नौ बजे एकादशी की महाआरती होगी. उसके बाद विशाल निशान शोभा यात्रा निकाली जायेगी. इसकी जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी अजय विद्रोही ने बताया कि शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर बासुश्री चौक, कोट बाजार, महावीर स्थान, रतन चौक, जानकी स्थान, बड़ी बाजार, सोनापट्टी, लोहापट्टी, सीताराम चौक, सरावगी चौक, शंकर चौक, गांधी चौक, गुदरी रोड व सिनेमा रोड से गुजरते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंचेगी. श्रद्धालुओं द्वारा हरि के सहारे श्री चरणों में निशानों को अर्पित किया जायेगा. सायं काल आरती के साथ बाबा की जोत जगायी जायेगी और बाद में भजन-कीर्तन का आयोजन होगा. पूरी रात बाबा के दर्शन के लिए मंदिर का पट खुला रहेगा. कार्यक्रम के मुख्य यजमान कमल कुमार शर्मा उर्फ बउआ जी व उनकी पत्नी गंगा शर्मा होंगी. — दो मार्च को परिक्रमा बताया गया कि दो मार्च के अहले सुबह मंगल आरती के बाद बाबा को बाल भोग अर्पित किया जायेगा. उसके बाद ‘ऊं जै श्री श्याम देवाय नम:’ महामंत्र के साथ परिक्रमा होगी. फिर द्वादशी की महाआरती व सवामणी छप्पन भोग अर्पित किया जायेगा. दोपहर अखंड ज्योति की पूर्णाहुति दी जायेगी. तीन मार्च को दोपहर सांवरिया संग महिला श्रद्धालुओं की होगी होगी. कार्यक्रम की सफलता के लिए संबंधित श्रद्धालु समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
फाल्गुनोत्सव को ले शोभा यात्रा आज
— तीन दिवसीय कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर सीतामढ़ी : नगर के खेमका कॉलोनी स्थित श्री श्याम मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय श्री खाटू श्याम फाल्गुनोत्सव की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही है. एक मार्च की अहले सुबह बाबा का अलौकिक शृंगार व मंगल आरती होगी. पूर्वाह्न नौ बजे एकादशी की महाआरती होगी. उसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement