19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा की टीम ने गोढ़ौल को पराजित किया

नानपुर : बोखड़ा प्रखंड के कुरहर गांव स्थित खेल मैदन में शुक्रवार को दरभंगा व गोढ़ौल के टीम के बीच क्रिकेट का फाइनल मैच खेला गया. इस दौरान दरभंगा ने टीम ने 77 रन से गोढ़ौल की टीम को पराजित कर दिया. दरभंगा की टीम ने कुल 20 ओवर में 252 रन बनायी, जबकि गोढ़ौल […]

नानपुर : बोखड़ा प्रखंड के कुरहर गांव स्थित खेल मैदन में शुक्रवार को दरभंगा व गोढ़ौल के टीम के बीच क्रिकेट का फाइनल मैच खेला गया. इस दौरान दरभंगा ने टीम ने 77 रन से गोढ़ौल की टीम को पराजित कर दिया. दरभंगा की टीम ने कुल 20 ओवर में 252 रन बनायी, जबकि गोढ़ौल की टीम 176 रन बन का ऑल आउट हो गयी. मैन ऑफ द मैच का खिताब मो लाडले व मैन ऑफ द सीरीज का खिताब सोनू को मिला. एंपायर के रूप में मो निराले व मो विक्की ने अहम भूमिका निभाया. बताया गया कि 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के अवसर पर उक्त मैच का आयोजन किया गया था. — खिलाड़ी हुए पुरस्कृत बाद में वीनर टीम को विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर व रनर टीम को डीएसपी शैशव यादव ने कप देकर पुरस्कृत किया. अतिथि द्वय ने खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया. मौके पर एसआई संतोष कुमार शर्मा, जावेद अख्तर, गोविंद नारायण पाठक, सुधाकर मिश्रा, आफताब आलम, मिंटू, दशरथ पासवान, मो मुर्शिद, एखलाक अहमद, खुश्तर हेदायतुल्लाह व मोहन राय समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें