25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेला में यंत्र खरीदने वाले किसान होंगे सम्मानित

फोटो नंबर- 47 किसानों को संबोधित करते डीएओ व अन्य सीतामढ़ी . जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित एमपी हाई स्कूल के खेल मैदान में शुक्रवार को दो दिवसीय कृषि यांत्रिक मेला का आयोजन किया गया. मौके पर डीएओ प्रवीण कुमार झा ने मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मेला में अनुदानित मूल्य पर ही […]

फोटो नंबर- 47 किसानों को संबोधित करते डीएओ व अन्य सीतामढ़ी . जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित एमपी हाई स्कूल के खेल मैदान में शुक्रवार को दो दिवसीय कृषि यांत्रिक मेला का आयोजन किया गया. मौके पर डीएओ प्रवीण कुमार झा ने मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मेला में अनुदानित मूल्य पर ही यंत्रों की खरीद करना है. कहा, किसी दुकानदार द्वारा बाद में अनुदान देने की बात कहने पर उनसे शिकायत करें. — किसान होंगे पुरस्कृत डीएओ द्वारा किसानों को बताया गया कि इस वर्ष जो किसान जीरो टील मशीन, रिपर वांडर, पावर टीलर व कंबाइन हार्वेस्टर मशीन की खरीद करेंगे उन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा और पुरस्कृत भी किया जायेगा. साथ ही ऐसे किसान को अगले सत्र में विभाग की ओर से दूसरे राज्यों में यांत्रिक प्रशिक्षण के लिए भेजा जायेगा. मौके पर जिप अध्यक्ष इंद्ररानी देवी, उपाध्यक्ष ईश्वर नारायण साह समेत अन्य मौजूद थे. — 27.85 लाख की बिक्री डीएओ श्री झा ने बताया कि मेला में प्रथम दिन कुल 27 लाख 85 हजार 931 रुपये मूल्य के यंत्रों की बिक्री हुई, जिसमें छह पंपसेट, दो बिजली से संचालित पंपसेट, 18 रोटावेटर, तीन ट्रैक्टर, पांच धान थ्रेसर, तीन पावर टीलर, 12 स्प्रेअर, 22 चाराकुटी मशीन, चार रिपर बैंडर, तीन कल्टीवेटर व 230 यूनिट सिंचाई पाइप की बिक्री शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें