सीतामढ़ी : शहर से सटे राजोपट्टी स्थित डमरू भवन के सभागार में जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष गोपाल झा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. मौके पर भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को किसान विरोधी करार देते हुए इसकी तीव्र भर्त्सना की गयी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान है. आज भी 80 प्रतिशत लोग कृषि पर आधारित है. ऐसे में यह अध्यादेश गरीब किसानों के साथ अन्याय है. यह सिर्फ बड़े उद्योगपतियों के हित में है. श्री झा ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने इस अध्यादेश में संशोधन नहीं किया तो जिले के तमाम किसान एकजुट होकर जन आंदोलन करेंगे. मौके पर विनय कुमार झा, पप्पू झा, पप्पू चौधरी, उदय चंद्र ठाकुर, मिथिलेश झा, रामा ठाकुर, लक्ष्मी ठाकुर, राम लखन सिंह, महेंद्र महतो, जुगेश्वर साह, अब्दुल खैर, मो महमूद अंसारी, राघवेंद्र झा, लालबाबू सिंह, इंदल सिंह, वीरेंद्र सिंह, गुड्डू सिंह, गुड्डू झा, अभय गुप्ता, बासो राम, हरिद्वार ठाकुर व हरि कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसान करेंगे आंदोलन
सीतामढ़ी : शहर से सटे राजोपट्टी स्थित डमरू भवन के सभागार में जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष गोपाल झा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. मौके पर भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को किसान विरोधी करार देते हुए इसकी तीव्र भर्त्सना की गयी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान है. आज भी 80 प्रतिशत लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement