Advertisement
तीन जगहों पर राहजनी, एक को मारा चाकू
पुपरी : थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर शनिवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने राहजनी की कोशिश की. हालांकि लूटपाट में अपराधियों को सफलता हाथ नहीं लगी. इस दौरान एक को चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जख्मी को पीएचसी में भरती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद […]
पुपरी : थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर शनिवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने राहजनी की कोशिश की. हालांकि लूटपाट में अपराधियों को सफलता हाथ नहीं लगी. इस दौरान एक को चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जख्मी को पीएचसी में भरती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
कहां-कहां पर हुईं घटनाएं
बताया गया है कि झङिाहट-डोरपुर पथ में भहमा पुल के समीप शाम के करीब 7:45 बजे अज्ञात अपराधियों ने डोरपुर के अनिल साह की बाइक छीनने की कोशिश की. उस पर लाठी से प्रहार किया गया. बाइक को छोड़ अनिल पीछे की ओर भागा और शोर करने लगा. शोर सुन भहमा गांव के लोग मौके की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दी. लोगों को आते देख अपराधी बाइक छोड़ कर फरार हो गये. बाद में अवर निरीक्षक नितेश कुमार व महेश कुमार पहुंचे.
ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि इस स्थल पर बराबर इस तरह की घटना होती रहती है. हाल में ही पुपरी के लहटी कारोबारी के साथ मारपीट कर नगद व बाइक छीन ली गयी थी. अपराधियों ने पुपरी-सीतामढ़ी मुख्य पथ में पावर हाउस के समीप राहजनी की घटना को अंजाम दिया. मौला नगर के टीपू सुलतान भी बाइक से जा रहे थे. उन पर लाठी से प्रहार किया गया. हेमलेट पहने होने के कारण वे बच निकले और भागने में सफल रहे. उसके बाद उसी स्थल पर बछाड़पुर के लक्ष्मी ठाकुर पर लाठी से प्रहार किया गया. पुलिस के आने की सूचना पर अपराधी फरार हो गये.
इसी दौरान अपराधियों ने मौला नगर-बछाड़पुर गांव के बीच मौला नगर के मो मुस्ताक को चाकू मार कर जख्मी कर दिया. उसके शरीर पर चाकू के चार-पांच जख्म देखे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement