10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका हत्याकांड में पति गिरफ्तार

सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर थाने की पुलिस ने प्रियंका कुमारी की हत्या मामले में आरोपित पति सदानंद झा को शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया. प्रियंका कुमारी की पिछले वर्ष 25 अक्तूबर 2014 को दहेज के लिए हत्या करने के बाद आनन-फानन में शव को जला दिया गया था. शनिवार को प्रभात खबर में ‘केस सुलह […]

सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर थाने की पुलिस ने प्रियंका कुमारी की हत्या मामले में आरोपित पति सदानंद झा को शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया. प्रियंका कुमारी की पिछले वर्ष 25 अक्तूबर 2014 को दहेज के लिए हत्या करने के बाद आनन-फानन में शव को जला दिया गया था.
शनिवार को प्रभात खबर में ‘केस सुलह नहीं करने पर हत्या की धमकी’ शीर्षक से इस संबंध में खबर भी प्रकाशित हुआ था. आरोपितों की गिरफ्तारी तथा केस सुलह करने की मिल रही धमकी के संबंध में कांड के सूचक तथा मृतका के पिता डुमरा थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी निवासी कुंवर कांत मिश्र ने रून्नीसैदपुर थाने में दहेज की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
जिसमें मृतका के पति सदानंद झा, ससुर महेंद्र झा, सास सीता देवी उर्फ रुप कला देवी, जेठ ललन झा, जेठानी सीता देवी एवं ननद चंचला देवी को आरोपित किया गया था. प्रियंका की शादी वर्ष 2004 में रून्नीसैदपुर थाना के मानिक चौक टोले ठिकहा निवासी महेंद्र झा के पुत्र सदानंद झा के साथ हुई थी. बतौर दहेज अहमदाबाद में निजी गैरेज खोलने के लिए पांच लाख रुपये की मांग की जा रही थी. इसको लेकर ससुराल वालों द्वारा प्रियंका को तरह तरह से प्रताड़ित भी किया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें