Advertisement
उचक्कों ने 12.50 हजार छीने
सीतामढ़ी : नगर के नाका नंबर-एक के समीप स्थित एक्सिस बैंक एटीएम से शनिवार की दोपहर उच्चकों ने सहायता करने के नाम पर एक महिला का कार्ड लेकर ढाई हजार रुपये निकासी कर फरार हो गया. वहीं एक अन्य महिला के हाथ से एटीएम द्वारा निकाले गये 10 हजार रुपये झपट कर फरार हो गया. […]
सीतामढ़ी : नगर के नाका नंबर-एक के समीप स्थित एक्सिस बैंक एटीएम से शनिवार की दोपहर उच्चकों ने सहायता करने के नाम पर एक महिला का कार्ड लेकर ढाई हजार रुपये निकासी कर फरार हो गया. वहीं एक अन्य महिला के हाथ से एटीएम द्वारा निकाले गये 10 हजार रुपये झपट कर फरार हो गया.
दोनों घटना महज 10 से 20 मिनट के अंतराल पर एक ही जगह घटी. बेरबास(डुमरा) निवासी जमशैद सिद्दीकी की पत्नी जनीसा खातून ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके ढाई हजार रुपये की निकासी की है. दोबारा बैलेंस देखने के बहाने कार्ड लगाया. स्क्रीन के नजदीक होने के कारण दिखायी नहीं दे रहा था. बाद में ढाई हजार रुपये निकाल कर कार्ड थमा कर फरार हो गया.
वहीं दूसरी पीड़िता परिहार थाना के धरहरवा गांव निवासी सरोजा नंद ठाकुर की पत्नी पल्लवी देवी ने पुलिस को बताया कि वह 10 हजार रुपये एटीएम से निकाली. मशीन से रुपये निकालते ही उच्चका झपट कर सदर अस्पताल जाने वाली गली से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी कैमरे से उच्चकों की तसवीर देख कर उसकी धड़ पकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement