फोटो नंबर-18 मौजूद एसडीओ, कांग्रेस जिलाध्यक्ष व अन्य चोरौत : प्रखंड के यदुपट्टी गांव स्थित देव स्थल पर चहारीदीवारी के निर्माण को लेकर दो गुटों के बीच उत्पन्न विवाद ठंडा पर गया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला की पहल पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी गुरुवार को मौके पर पहुंचे और दोनों गुटों के लोगों से बात कर विवाद व आक्रोश को शांत कराया. एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में दोनों गुटों के नामित लोगों की एक बैठक हुई. मौके पर डीएसपी एस यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री शुक्ला, प्रखंड प्रमुख संजय कुमार ठाकुर व मुखिया राज कुमार साह भी मौजूद थे. दोनों गुटों के लोगों ने शांति बनाये रखने में प्रशासन को हर संभव सहयोग करने की बात कही. — पांच फिट चौड़ा रास्ता बता दे कि रास्ते को लेकर ही दोनों गुटों में बुधवार को विवाद हुआ था. मारपीट हुई थी, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये थे. स्थानीय ओपी परिसर में हुई बैठक में निर्णय हुआ कि सीओ देव स्थल की जमीन की मापी करा कर पूरब से पांच फिट चौड़ा जमीन रास्ता के लिए छोड़ेंगे. जमीन की मापी के बाद ही निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. इस पर दोनों पक्ष सहमत हो गये. बीडीओ भोला प्रसाद सिंह व ओपी प्रभारी विश्वमोहन राम ने बताया कि मामला पूरी तरह शांत होने तक मौके पर पुलिस कैंप करती रहेगी. उन लोगों की भी पैनी नजर रहेगी. मौके पर दोनों गुटों के क्रमश: किशोरी चौधरी, केदार चौधरी, राम कृपाल ठाकुर, हरि नारायण चौधरी, उपेंद्र मिश्र, रवींद्र मिश्र, शिवजी मांझी, बैद्यनाथ मांझी, राम बली मंडल व श्री नारायण मांझी भी मौजूद थे.
सकरात्मक पहल से विवाद पड़ा ठंडा
फोटो नंबर-18 मौजूद एसडीओ, कांग्रेस जिलाध्यक्ष व अन्य चोरौत : प्रखंड के यदुपट्टी गांव स्थित देव स्थल पर चहारीदीवारी के निर्माण को लेकर दो गुटों के बीच उत्पन्न विवाद ठंडा पर गया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला की पहल पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी गुरुवार को मौके पर पहुंचे और दोनों गुटों के लोगों से बात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement