फोटो नंबर- 3 टायर जला सड़क जाम करते लोग– जख्मी एसकेएमसीएच रेफर सुरसंड : सुरसंड-सीतामढ़ी एनएच-104 पर शुक्रवार को थाना क्षेत्र के हरसार पोखर के समीप टेंपो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी मौसम अंसारी सुरसंड उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर-2 के पंचायत सदस्य नईम अंसारी का पुत्र है. घटना के बाद चालक टेंपो लेकर फरार होने में सफल रहा. टेंपो से टक्कर में बाइक चालक लहू-लुहान हो गया. जलावन लेने जा रही एक महिला की उस पर नजर पड़ी. उसने जख्मी को संभाला और अन्य लोगों की मदद से उसे पीएचसी में भरती कराया.वहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया. स्थिति गंभीर देख सदर के चिकित्सकों ने जख्मी को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. — पहुंचे बीडीओ व मुखिया घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने हरसार पोखर के समीप एनएच-77 को जाम कर दिया. टायर जला कर सड़म जाम करने के साथ नारेबाजी की . सूचना पर बीडीओ राहुल कुमार, सहायक अवर निरीक्षक एएच खां, सदानंद यादव व मुखिया शोभित राउत मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझा कर करीब दो घंटे बाद जाम को समाप्त कराया गया. अवर निरीक्षक श्री खां ने बताया कि जख्मी का बयान आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. — एक हिरासत में, बाइक जब्त दुर्घटना स्थल से पुलिस ने हीरो होंडा स्पेलेंडर बाइक नंबर बीआर 30एफ-3103 को जब्त कर लिया. ग्रामीणों का कहना था कि घटना स्थल के समीप केला बेच रहा संजीत कुमार ने टेंपो चालक को भगाने में मदद किया और दुर्घटना के बाद मौके पर बिखरे खून को छुपाने की कोशिश की. इस आरोप में पुलिस ने संजीत को हिरासत में लिया है.
BREAKING NEWS
ठोकर से बाइक सवार जख्मी, सड़क जाम
फोटो नंबर- 3 टायर जला सड़क जाम करते लोग– जख्मी एसकेएमसीएच रेफर सुरसंड : सुरसंड-सीतामढ़ी एनएच-104 पर शुक्रवार को थाना क्षेत्र के हरसार पोखर के समीप टेंपो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी मौसम अंसारी सुरसंड उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर-2 के पंचायत सदस्य नईम अंसारी का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement