-नौ सूत्री मांगों को ले घेराव का निर्णयपरिहार : विभिन्न मांगों पर कार्रवाई को लेकर भाजपा युवा मोरचा उपाध्यक्ष राम विश्वास यादव व व्यापार मंडल के अध्यक्ष सऊद आदम ने संयुक्त रूप से 25 फरवरी को बीआरसी का घेराव करने का निर्णय लिया है. दोनों ने बताया कि मध्य विद्यालय, मलाही में छात्रवृत्ति व पोशाक राशि का वितरण लंबित है. बीइओ विजय कुमार ने एक ही शिक्षक को चार-पांच स्कूलों का प्रधान बना दिया गया है और सरकारी राशि की लूट की जा रही है. मध्य विद्यालय बाया के बच्चों से पोशाक राशि व छात्रवृत्ति में 100-100 रुपये कमीशन लेने का आरोप लगाया गया है. — छात्रवृत्ति गबन का आरोप श्री यादव व श्री आलम ने कहा है कि वर्ष 2013-14 के प्री मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति का गबन कर लिया गया है. वर्ष 13-14 में प्राथमिक विद्यालय अमुवा में वर्ग एक से पांच तक के बच्चों के बीच छात्रवृत्ति व पोशाक मद में मात्र 500-500 रुपये का वितरण कर शेष का गबन कर लिया गया. बताया है कि मध्य विद्यालय मैसहा में राशि गबन को लेकर बच्चों ने सड़क जाम किया था. विद्यालय प्रबंधन परकार्रवाई करने के बजाय अभिभावकों परमुकदमा कर दिया गया. बीइओ पर आरटीआइ से मांगी गयी सूचना नहीं देने एवं तालिमी मरकज के स्वयं सेवकों की बहाली में 5000-5000 की अवैध वसूली करने का आरोप लगाया गया है. नौ सूत्री मांगों के आलोक में बीआरसी का घेराव किया जाना है.
BREAKING NEWS
25 को होगा बीआरसी का घेराव
-नौ सूत्री मांगों को ले घेराव का निर्णयपरिहार : विभिन्न मांगों पर कार्रवाई को लेकर भाजपा युवा मोरचा उपाध्यक्ष राम विश्वास यादव व व्यापार मंडल के अध्यक्ष सऊद आदम ने संयुक्त रूप से 25 फरवरी को बीआरसी का घेराव करने का निर्णय लिया है. दोनों ने बताया कि मध्य विद्यालय, मलाही में छात्रवृत्ति व पोशाक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement