फोटो नंबर-34, दुकान का टूटा हुआ काउंटर तरियानी (शिवहर) . थाना क्षेत्र अंतर्गत तरियानी चौक पर एक मोबाइल दुकान में रविवार को लगभग 10 की संख्या में एटीएफ जवानों ने तोड़फोड़ करते हुए लाखों रुपये का संपत्ति नष्ट कर दिया. घटना से आक्रोशित होकर स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकान को बंद करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार राय सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. उन्होंने दुकान का जायजा लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दुकानदारों को दिया. चंदन कम्यूनिकेशन नामक मोबाइल दुकान के संचालक सह छतौनी गांव निवासी सौरव कुमार ने बताया कि एसटीएफ के जवान मोबाइल की बैटरी की कीमत 250 रुपया सुनने पर भड़क गये. कहने लगे कि दाम अधिक बता रहे हो. यह कहते हुए गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर दुकान में तोडफोड़ करते हुए काउंटर व रैक का शीशा समेत कई मूल्यवान वस्तुओं को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना देर शाम की बतायी जाती है. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि समुचित कार्रवाई नहीं होने पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.
एसटीएफ जवानों ने मोबाइल दुकान में की तोड़फोड़
फोटो नंबर-34, दुकान का टूटा हुआ काउंटर तरियानी (शिवहर) . थाना क्षेत्र अंतर्गत तरियानी चौक पर एक मोबाइल दुकान में रविवार को लगभग 10 की संख्या में एटीएफ जवानों ने तोड़फोड़ करते हुए लाखों रुपये का संपत्ति नष्ट कर दिया. घटना से आक्रोशित होकर स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकान को बंद करते हुए प्रशासन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement