रून्नीसैदपुर : स्थानीय थाना चौक से गुरुवार को एक सेवानिवृत्त पंचायत सचिव की बाइक की डिक्की से उचक्कों ने नगद 60 हजार उड़ा लिया. बताया गया है कि नानपुर थाना क्षेत्र के बुधनगरा निवासी सचिंद सिंह, रून्नीसैदपुर प्रखंड में पंचायत सचिव के पद से 31 जनवरी 15 को सेवानिवृत्त हुए. वे स्टेट बैंक की रून्नीसैदपुर शाखा से नगद 60 हजार की निकासी किये और पैसे को बाइक की डिक्की में रख लिये. वहां से थाना चौक पर पहुंचे, जहां गाड़ी खड़ी कर बगल के एक दुकान पर गये. चंद मिनट के बाद हीं बाइक के पास पहुंचे तो डिक्की खुली थी. डिक्की में रखे 60 हजार रुपये, बैंक पासबुक व चेक बुक गायब पाया. श्री सिंह ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है. — डिक्की से डेढ़ लाख उड़ाया सीतामढ़ी : समाहरणालय के समीप एक होटल के सामने लगी बाइक की डिक्की से उचक्कों ने डेढ़ लाख रुपया उड़ा लिया. बताया गया है कि बुधवार को रून्नीसैदपुर प्रखंड के किसी विद्यालय के प्रधान शिक्षक किसी बैंक की डुमरा शाखा से पोशाक मद से डेढ़ लाख रुपये की निकासी किये. पैसे को बाइक की डिक्की में रख लिये. उक्त होटल के समीप बाइक को खड़ा कर खाना खाने चले गये. खाना खा कर लौटे तो बाइक की डिक्की खुली हुई थी और पैसे गायब थे. खास बात यह कि पैसे की चोरी चर्चा का विषय बन गया, पर प्रधान शिक्षक पुलिस से शिकायत नहीं किये. लोगों की माने तो प्रधान शिक्षक का कहना था कि जब वेतन से क्षति-पूर्ति करना हीं है तो पुलिस से शिकायत करके कोई लाभ नहीं है.
BREAKING NEWS
बाइक की डिक्की से 60 हजार रुपये उड़ाया
रून्नीसैदपुर : स्थानीय थाना चौक से गुरुवार को एक सेवानिवृत्त पंचायत सचिव की बाइक की डिक्की से उचक्कों ने नगद 60 हजार उड़ा लिया. बताया गया है कि नानपुर थाना क्षेत्र के बुधनगरा निवासी सचिंद सिंह, रून्नीसैदपुर प्रखंड में पंचायत सचिव के पद से 31 जनवरी 15 को सेवानिवृत्त हुए. वे स्टेट बैंक की रून्नीसैदपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement