12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरद, नीतीश व त्यागी का पुतला दहन

फोटो नंबर-2, पुतला फूंकने जाते दलित सेना के सदस्य– जिला दलित सेना के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन– शहर के विभिन्न रास्तों से रैली निकाल मांझी के समर्थन में लगाये नारेसीतामढ़ी : जिला दलित सेना के बैनर तले बुधवार को रैली निकाल कर सीएम जीतन राम मांझी के समर्थन में नारा लगाते हुए शहर के […]

फोटो नंबर-2, पुतला फूंकने जाते दलित सेना के सदस्य– जिला दलित सेना के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन– शहर के विभिन्न रास्तों से रैली निकाल मांझी के समर्थन में लगाये नारेसीतामढ़ी : जिला दलित सेना के बैनर तले बुधवार को रैली निकाल कर सीएम जीतन राम मांझी के समर्थन में नारा लगाते हुए शहर के किरण चौक पर जद यू के रार्ष्टीय अध्यक्ष शरद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पार्टी प्रवक्ता केसी त्यागी का पुतला दहन किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता दलित सेना के जिलाध्यक्ष हरजितू पासवान व छात्र नेता नंदू पासवान ने की. जिलाध्यक्ष श्री पासवान ने कहा कि पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने दलित व महादलित के बीच फूट डालो शासन करो की नीति अपना कर शासन किया.महादलित जीतन राम मांझी सीएम बन कर बेहतर कार्य कर रहे थे, तो उन्हें पद से हटाने के लिए तरह-तरह की साजिश रची जा रही है. नीतीश का चेहरा दलित व महादलित के सामने बेनकाब हो चुका है. बिहार के दलित व महादलित नीतीश के चाल को समझ चुके हंै. जीतन राम मांझी सीएम हैं और आगे भी रहेंगे. जिले के सभी दलित एकजुट है. जद यू ने सीएम श्री माझी के साथ अमानवीय व्यवहार किया है. इसका खामियाजा जद यू को भुगतना होगा. दलित सेना चरणबद्ध आंदोलन चलाती रहेगी. मौके पर सुशीला देवी पासवान, फखरूद्दीन अली अहमद, हरिनारायण पासवान, रामविनय, मुकेश सिंह, धर्मेंद्र राम, विनोद पासवान, अमित कुमार, विश्वनाथ पासवान, हरिकिशोर पासवान, उमेश खिरहर, गुड्डू पासवान, रामबाबू पासवान, राजेश पासवान, चितरंजन बैठा, हरिंत पासवान, किशोरी अंबेदकर, संजय पासवान, सरोज कुमार, उदय पासवान व सुरेश पासवान समेत सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें