फोटो नंबर- 32 व 33 बच्चे व स्कूल भवन परिहार(सीतामढ़ी) : प्रखंड के मध्य विद्यालय, रामनैका में मंगलवार को प्रधान शिक्षक मो मुर्तुजा ने छात्रवृत्ति के रूप में आधा दर्जन से अधिक बच्चों को जाली नोट थमा दिया. जब बच्चों के अभिभावकों ने विरोध किया तो प्रधान शिक्षक सभी जाली नोट को वापस लेकर कार्यालय में ताला जड़ फरार हो गये. — 500 व 1000 का जाली नोट ग्रामीण सत्य नारायण चौधरी, मो ताज बाबू, महेश कुमार, वासुदेव महतो व अतहर रेजा ने बताया कि उनके बच्चों को छात्रवृत्ति के रूप में 500 व 1000 के जाली नोट मिले थे. बच्चे नोट लेकर घर पर पहुंचे तो नोट देखने से ही जाली लगा. तब नोट को स्कूल में ले जाकर प्रधान को वापस कर दिया गया. पैसा लेते हीं प्रधान स्कूल बंद कर गायब हो गये. — पूर्व में भी जाली नोट वितरण वर्ग सात की गुलनाज खातून व शहनाज बेगम ने बताया कि दो-तीन दिन पूर्व उन सबों को छात्रवृत्ति में प्रधान शिक्षक द्वारा हजार-हजार का नोट दिया गया था जो जाली था. उसके अभिभावक ने उक्त जाली नोट को प्रधान को वापस कर दिया था. खास बात यह कि प्रखंड का शायद यह पहला स्कूल है, जहां करीब एक माह से छात्रवृत्ति का वितरण चल रहा है. — बच्चों का आरोप दीपक कुमार, पिंकी कुमारी, ईशान रेजा व चंदन कुमार समेत अन्य बच्चों ने बताया कि सात में से तीन-चार हीं शिक्षक स्कूल आते हैं. वह भी समय पर नहीं आते हैं और समय से पूर्व हीं चले जाते हैं. एमडीएम के नाम पर खानापूर्ति कर ली जाती है. बच्चों की माने तो अब तक एक को भी पोशाक राशि नहीं मिल सकी है. — कहते हैं बीइओ बीइओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है. 24 घंटा के अंदर इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
… और छात्रवृत्ति में बांट दिया जाली नोट
फोटो नंबर- 32 व 33 बच्चे व स्कूल भवन परिहार(सीतामढ़ी) : प्रखंड के मध्य विद्यालय, रामनैका में मंगलवार को प्रधान शिक्षक मो मुर्तुजा ने छात्रवृत्ति के रूप में आधा दर्जन से अधिक बच्चों को जाली नोट थमा दिया. जब बच्चों के अभिभावकों ने विरोध किया तो प्रधान शिक्षक सभी जाली नोट को वापस लेकर कार्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement