फोटो नंबर-13 धरना पर बैठे नियोजित शिक्षक सुप्पी : प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने धरना दिया. सात सूत्री मांगों के समर्थन में संपन्न उक्त धरना की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राणा आकाश दीप ने की. मौके पर बलराम राय, उमा शंकर सिंह, प्रकाश झा, अमर नाथ कुमार, मुकेश कुमार व विजय झा समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे. बीडीओ लालबाबू पासवान प्रखंड कार्यालय में नहीं थे. धरना स्थल पर मांग पत्र लेने के लिए बीडीओ या किसी कर्मी का नहीं पहुंचना शिक्षकों को नागवार लगा. कार्यालय में लिपिक जमशेद अंसारी व शिव शंकर राम काम कर रहे थे. शिक्षकों ने उक्त कार्यालय में बाहर से ताला जड़ दिया और दोनों कर्मियों को बंधक बना लिया. कर्मियों की सूचना पर बीडीओ ने बीइओ अजय कुमार त्रिवेदी को मौके पर भेजा. बीइओ द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि उनकी सभी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी. शिक्षकों ने लिखित में आश्वासन लिया. धरना में सत्यनारायण प्रसाद, साकेत कुमार, धर्मेंद्र सिंह, रंधीर कुमार, मनीषा कुमारी, ललिता कुमारी, नूतन कुमार पांडेय व समता देवी समेत अन्य शामिल हुए. — बीइओ के चलते मामला लंबित बीडीओ लालबाबू पासवान ने बताया कि शिक्षकों की मांगों में सेवा पुस्तिका का सत्यापन करना भी शामिल है. चार-पांच दिन पूर्व उन्हें सूची मिली. बीइओ बराबर आउट रहते है. सेवा पुस्तिका का शीघ्र सत्यापन किया जायेगा.
BREAKING NEWS
शिक्षकों ने कर्मियों को कार्यालय में बंधक बनाया
फोटो नंबर-13 धरना पर बैठे नियोजित शिक्षक सुप्पी : प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने धरना दिया. सात सूत्री मांगों के समर्थन में संपन्न उक्त धरना की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राणा आकाश दीप ने की. मौके पर बलराम राय, उमा शंकर सिंह, प्रकाश झा, अमर नाथ कुमार, मुकेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement