फोटो नंबर- 3 बैठक में थानाध्यक्ष व अन्य बोखड़ा : नानपुर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की एक बैठक थानाध्यक्ष नफीस अहमद की अध्यक्षता में हुई. होली व रामनवमी के मद्देनजर हुई इस बैठक में नानपुर व बोखड़ा दोनों प्रखंड के दर्जनों लोग शामिल हुए. मौके पर नानपुर बीडीओ संजीत सौरभ, सीओ अवध किशोर व बोखड़ा सीओ मनोज कुमार वर्मा भी मौजूद थे. होली व रामनवमी को शांतिपूर्ण संपन्न कराने पर विचार-विमर्श किया गया और पंचायतों ने विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए शांति समिति का बैठक करने का निर्णय लिया गया. थानाध्यक्ष श्री अहमद ने कहा कि अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई होगी. पंचायत प्रतिनिधियों की मदद से असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ 107 की कार्रवाई की जायेगी. पंचायत प्रतिनिधियों ने थानाध्यक्ष से होली के दो दिन पूर्व शराब की बिक्री पर रोक लगाने का आग्रह किया. इस पर श्री अहमद ने उत्पाद अधीक्षक से बात करने की बात कही. मौके पर अवर निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा, आरसी दास, मुकेश कुमार यादव, आफताब आलम, सुरेश ठाकुर, कुलदीप यादव, तसलीम खां व प्रकाश यादव समेत अन्य मौजूद थे.
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
फोटो नंबर- 3 बैठक में थानाध्यक्ष व अन्य बोखड़ा : नानपुर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की एक बैठक थानाध्यक्ष नफीस अहमद की अध्यक्षता में हुई. होली व रामनवमी के मद्देनजर हुई इस बैठक में नानपुर व बोखड़ा दोनों प्रखंड के दर्जनों लोग शामिल हुए. मौके पर नानपुर बीडीओ संजीत सौरभ, सीओ अवध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement