फोटो नंबर- 24 जनता दरबार में डीएम व अन्य — जनता दरबार में आये 50 फरियादी शिवहर : प्रभारी डीएम सह डीडीसी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 50 मामलों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया. इस दौरान विभिन्न गांव से आये फरियादियों ने पुनर्वास की जमीन की मांग की. नगर के वार्ड नंबर-13 निवासी राजकुमार साह ने अपने जमीन पर घर बनाने से रोकने की शिकायत की. रतनपुर के सेवानिवृत्त शिक्षक रामचंद्र सिंह ने पिपराही प्रखंड में एक पुस्तकालय बनवाने की मांग की. वहीं बखार चंडिहा निवासी प्यासी देवी, विश्वनाथ सहनी व विक्रम सहनी समेत अन्य ने कहा कि पंचायत अंतर्गत पिपराही पुनर्वास के अग्नि पीडि़त परिवारों को सकारी योजना के तहत इंदिरा आवास की मांग की है. तरियानी के मध्य विद्यालय मंगुराहां के शिक्षिका पूजा कुमारी ने चिकित्सा अवकाश के लिए छुट्टी मांगी है. — विद्युत सुविधा की मांग कमरौनी पंचायत के हरकरवा के ग्रामीण विनोद ठाकुर, गणेश साह व रघुवीर ठाकुर समेत कई ने राजीव गांधी विद्युतीकरण के तहत विद्युत सुविधा दिलाने की मांग की है. वहीं देकुली धमरपुर के शिवालक बैठा बिहार सरकार के गैर मजरूआ जमीन का बंदोबस्ती किया, पर उक्त सरकारी जमीन धनकौल गांव के सीमा में है. उस जमीन को सरकारी अमीन से मापी करा कर कब्जा कराने की मांग की. वहीं देकुली धरमपुर के लखिंद्र बैठा, सुनर बैठा, दखल-दहानी की मांग की. मौके पर एसडीओ लालबाबू सिंह, भू-अर्जन पदाधिकारी प्रभात कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ग्रामीणों ने डीएम से पुनर्वास की जमीन मांगी
फोटो नंबर- 24 जनता दरबार में डीएम व अन्य — जनता दरबार में आये 50 फरियादी शिवहर : प्रभारी डीएम सह डीडीसी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 50 मामलों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया. इस दौरान विभिन्न गांव से आये फरियादियों ने पुनर्वास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement