तरियानी : जिला नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा ने 22 फरवरी को कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में आहूत शिक्षक अधिकार रक्षा व सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए प्रखंड के हिरौता, दुम्मा, हिरम्मा, छतौनी, नरवारा व मंगुराहो के विभिन्न विद्यालयों और सीआरसी का भ्रमण कर शिक्षकों से पटना चलने की अपील की गयी. साथ हीं बैठक कर संघ के प्रदेश महासचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि इस वर्ष न्याय मोरचा ने वेतनमान घोषित कर लेने के लिए संकल्पित हो चुका है. अगर सरकार शिक्षकों की मांगें पूरी नहीं की तो आगामी चुनाव में बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा. मौके पर सभी शिक्षकों से पटना चलने की अपील की गयी. कहा वेतमान की लड़ाई में जिले के सभी शिक्षक एकजूट होकर पटना चले ताकि उन्हें न्याय मिल सके. मौके पर मो सरफुद्दीन, मनोज कुमार यादव, नरेंद्र किशोर सहनी, सुरेश कुमार, वीरेंद्र राणा व विजय कुमार समेत अन्य मौजूद थे. बीडीओ को सौंपा मांग पत्र तरियानी : जिला परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अध्यक्ष नरेश कुमार चौधरी व संयुक्त सचिव सुरेश पासवान ने बीडीओ को मांग पत्र सौंप कर स्नातक शिक्षकों की प्रोन्नति देने व शिक्षकों के लंबित भुगतान को शीघ्र कराने का आग्रह किया.
शिक्षकों से 22 को पटना चलने की अपील
तरियानी : जिला नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा ने 22 फरवरी को कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में आहूत शिक्षक अधिकार रक्षा व सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए प्रखंड के हिरौता, दुम्मा, हिरम्मा, छतौनी, नरवारा व मंगुराहो के विभिन्न विद्यालयों और सीआरसी का भ्रमण कर शिक्षकों से पटना चलने की अपील की गयी. साथ हीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement