बथनाहा : प्रखंड के पंडौल उर्फ पंथपाकर पंचायत के ब्रह्मपुरी गांव का एक साधारण किसान राम परीक्षण सिंह ने उन्नत नस्ल के आलू की खेती कर अच्छी आमदनी कर मिसाल पेश किया है.
बुधवार को बीएओ रामबली महतो किसान राम परीक्षण सिंह के खेत पर पहुंच कर जायजा लिया. बीएओ श्री महतो ने किसान श्री सिंह का हौसला आफजाई करते हुए 18 फरवरी को डुमरा नेहरू भवन में आयोजित किसान प्रतियोगिता में भाग लेने की सलाह दी. किसान श्री सिंह ने बताया कि नमूना के तौर पर दयाल कंपनी के करूणा नस्ल आलू की बोआई पांच कट्ठा में किया था. लागत करीब पांच हजार रुपया आया था. रासायनिक खाद का उपयोग के रूप में मात्र चार किलो यूरिया व आठ किला पारस मिक्सचर का प्रयोग किया.
शेष जैविक खाद का प्रयोग किया था. बताया आम तौर पर कम से कम 90 दिनों के बाद आलू की खुदाई होता है, पर चूहा लग जाने के कारण मात्र 75 दिनों में हीं खुदाई कर लिया गया. 90 दिन बाद उत्पादन में और अधिक होती. करीब ढ़ाई कट्ठा खेत से निकाले गये आलू से 14 हजार रुपये की आमदनी हुई है. आगले सीजन में डेढ़ बीघा में इस नस्ल की आलू की खेती करेंगे. किसान श्री सिंह ने बताया कि वे जीरो टीलेज से गेहूं की खेती किये हैं. फसल काफी अच्छा है. कम जमीन होने के बावजूद वे खेती से अच्छी आमदनी कर रहे हैं.