पुपरी : प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल मौलानगर में बुधवार को मुखिया माहेरून यासमीन, सरपंच रेखा देवी व उप मुखिया राजेश पटेल ने संयुक्त रूप से वर्ग नवम के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल राशि का वितरण किया. प्रधान शिक्षक खुर्शीद आलम ने बताया कि 200 बच्चों के राशि वितरित की गयी है.
अतिथियों ने उक्त योजना के लिए पूर्व सीएम नीतीश कुमार की सराहना की और कहा कि पोशाक राशि, छात्रवृत्ति व साइकिल राशि मिलने से स्कूलों में बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. मौके पर प्रखंड बीस सूत्री सदस्य जमालुद्दीन दानिस, शिक्षा समिति अध्यक्ष रतन पासवान, सुरेंद्र राय, रवींद्र राय, शिक्षिका कौसर प्रवीण, गगन देव राय, सीया शरण दास व सुधीर कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
मवि रामपुर गंगौली में वितरण रीगा : प्रखंड के मध्य विद्यालय रामपुर गंगौली में शिक्षा समिति के अध्यक्ष सलीम अंसारी ने वर्ग एक से आठ तक के बच्चों के बीच पोशाक राशि का वितरण किया. प्रधान शिक्षक राम नारायण चौधरी ने बताया कि छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिल सकी है.