फोटो नंबर-4 एसपी से मिल कर बाहर आते जिप अध्यक्ष व अन्य सीतामढ़ी : जिप अध्यक्ष इंद्राणी देवी के नेतृत्व में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का एक शिष्टमंडल मंगलवार को एसपी से मिल अपराधियों की गोली के शिकार बने लोगों के परिजन एवं जिन्हें जान मारने की धमकी मिल रही है, उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की गयी. हाल के दिनों में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ हुई घटनाओं से एसपी को अवगत कराया गया. अपराधियों पर अंकुश लगाने की मांग की गयी ताकि आम लोगों का विश्वास पुलिस पर हो सके और लोग सुरक्षित महसूस कर सके. — हाल के दिनों की घटनाएं एसपी को बताया गया कि जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष गोपाल झा, जिप अध्यक्ष इंद्राणी देवी व उनके पति लालबाबू राय को जान से मारने की धमकी मिली है. बैरगनिया प्रमुख नीलम जायसवाल के पति देवी लाल चौधरी को पांच लाख रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी मिली है. इसी तरह की धमकी रून्नीसैदपुर प्रखंड के महेशा फरकपुर मुखिया रामबाबू सहनी को मिली है. बताया गया कि दो फरवरी 15 को सोनबरसा प्रखंड के विशनपुर आधार के सत्येंद्र कुमार पांडेय की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. एसपी को सौंपे गये पत्र में अन्य कई आपराधिक घटनाओं का उल्लेख किया गया है. शिष्टमंडल में जिप उपाध्यक्ष इश्वर नारायण साह, जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष गोपाल साह, जिला पार्षद राम नरेश साह, एबरार अली खां, सुनैना देवी, बेचनी देवी, राकेश कुमार, मुखिया अनिता देवी व पवन यादव शामिल थे.
BREAKING NEWS
सुरक्षा : एसपी से मिला शिष्टमंडल
फोटो नंबर-4 एसपी से मिल कर बाहर आते जिप अध्यक्ष व अन्य सीतामढ़ी : जिप अध्यक्ष इंद्राणी देवी के नेतृत्व में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का एक शिष्टमंडल मंगलवार को एसपी से मिल अपराधियों की गोली के शिकार बने लोगों के परिजन एवं जिन्हें जान मारने की धमकी मिल रही है, उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement