— रसोइया संघ के बैठक में लिया गया निर्णय शिवहर : स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय में सेवानिवृत्त शिक्षक वशिष्ट राउत की अध्यक्षता में जिला एमडीएम रसोइया संघ की बैठक हुई. मौके पर प्रदेश संयोजक विनोद बिहारी ने कहा कि रसोइया को 12 माह में 10 हजार रुपये मिलता है जो दैनिक मजदूरी के हिसाब से मात्र 27.42 रुपये प्रतिदिन होता है. वहीं मनरेगा मजदूर को 186 रुपये प्रतिदिन के दर से भुगतान किया जाता है. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व मध्य प्रदेश में रसोइया को प्रतिमाह तीन हजार से पांच हजार रुपये तक मासिक मानदेय मिलता है. — नौ हजार मानदेय की मांग बैठक में विचार-विमर्श के बाद रसोइया के लिए प्रति माह मानदेय के रूप में नौ हजार देने, जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, आकस्मिक अवकाश, विशेष अवकाश व मातृत्व अवकाश देने समेत अन्य मांगों के समर्थन में 14 फरवरी को जिला मुख्यालय व 25 फरवरी को पटना गांधी मैदान में प्रदर्शन व विधानसभा के घेराव का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम का संचालन नथुनी चौधरी मूर्तिकार ने की. मौके पर अमर साह, शांति देवी, सूरज सहनी, रामबली राउत, शोभा देवी, पानो देवी, सुनैना देवी समेत अन्य मौजूद थे.
25 को विधानसभा का घेराव का निर्णय
— रसोइया संघ के बैठक में लिया गया निर्णय शिवहर : स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय में सेवानिवृत्त शिक्षक वशिष्ट राउत की अध्यक्षता में जिला एमडीएम रसोइया संघ की बैठक हुई. मौके पर प्रदेश संयोजक विनोद बिहारी ने कहा कि रसोइया को 12 माह में 10 हजार रुपये मिलता है जो दैनिक मजदूरी के हिसाब से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement