रीगा : थाना क्षेत्र के भवदेपुर गांव के वार्ड नंबर-15 की एक युवती घर से नगद 50 हजार व डेढ़ लाख का गहना लेकर गायब हो गयी है. उक्त गहना उसकी शादी के लिए खरीद कर घर में रखा हुआ था. इस मामले में युवती के पिता कृष्ण कुमार शर्मा ने कन्हौली थाना क्षेत्र के फुलकाहा गांव के ओमप्रकाश नायक नामक एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उक्त युवक पर युवती को भगा ले जाने व बेच देने या हत्या कर दिये जाने की आशंका का आरोप लगाया गया है. — 17 जनवरी से है गायब प्राथमिकी में बताया गया है कि नीरू कुमारी 17 जनवरी से हीं घर से गायब है. रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की गयी, पर वह नहीं मिली. वह नगर के मथुरा हाई स्कूल के समीप एक कोचिंग सेंटर में पढ़ती थी. वहां पता चला कि 17 को नीरू कोचिंग नहीं आयी थी. इसी बीच, यह जानकारी मिली कि नीरू, ओमप्रकाश से मोबाइल पर बातचीत करती थी. ओम नगर के वैष्णव देवी मंदिर के समीप रहता है. श्री शर्मा वहां खोजने गये तो पता चला कि ओमप्रकाश भी 17 जनवरी से हीं गायब है. बॉक्स मंे :- विवाहिता को घर से निकाला रीगा : थाना क्षेत्र के पोशुआ पटनिया गांव की एक विवाहिता अंगूरी खातून को उसके ससुराल वालों ने प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया है. इस बाबत पीडि़ता ने पति इरफान आलम, ससुर शफी अहमद, चचेरा ससुर हैदर अली, सास हसीना खातून व देवर नौशाद आलम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि ससुराल वालों ने उसे व्यापार करने के लिए मायके से दो लाख रुपये मांग कर लाने को कहा. पिता की आर्थिक स्थिति का हवाला देकर पैसा मांगने से इनकार कर दी. तब ससुराल वालों ने उसे प्रताडि़त कर उसे घर से निकाल दिया. फिलहाल व मायके में रह रही है.
नगद 50 हजार व गहना लेकर युवती गायब
रीगा : थाना क्षेत्र के भवदेपुर गांव के वार्ड नंबर-15 की एक युवती घर से नगद 50 हजार व डेढ़ लाख का गहना लेकर गायब हो गयी है. उक्त गहना उसकी शादी के लिए खरीद कर घर में रखा हुआ था. इस मामले में युवती के पिता कृष्ण कुमार शर्मा ने कन्हौली थाना क्षेत्र के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement