24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त कर्मियों के कार्यकाल की प्रशंसा

फोटो नंबर- 16 व 17 विदाई समारोह में रेलवे अधिकारी व कर्मी सीतामढ़ी : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर कार्यरत मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक नागेंद्र प्रसाद को एक सादे समारोह में भावभीनी विदाई दी गयी. श्री प्रसाद 31 जनवरी 15 को सेवानिवृत्त हो गये. मौके पर मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक शिवराज पासवान ने श्री प्रसाद के कार्यकाल व […]

फोटो नंबर- 16 व 17 विदाई समारोह में रेलवे अधिकारी व कर्मी सीतामढ़ी : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर कार्यरत मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक नागेंद्र प्रसाद को एक सादे समारोह में भावभीनी विदाई दी गयी. श्री प्रसाद 31 जनवरी 15 को सेवानिवृत्त हो गये. मौके पर मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक शिवराज पासवान ने श्री प्रसाद के कार्यकाल व उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की. कहा कि श्री प्रसाद बराबर अपने कर्मियों के हित के बारे में सोचते रहे हैं. स्टेशन अधीक्षक जगदंबा प्रसाद ने कहा कि श्री प्रसाद वर्ष 1982 में यहां आरक्षण लिपिक के रूप में आये और बाद में मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक के पद तक पहुंचे. मौके पर स्टेशन मास्टर मानवेंद्र चंद्रा, माल अधीक्षक एकनाथ झा, यातायात निरीक्षक राकेश रौशन, बैद्यनाथ प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद व टुनटुन महतो समेत अन्य मौजूद थे. इधर, आरपीएफ कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में हवलदार रामचंद्र पासवान को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गयी. मौजूद जवानों ने श्री पासवान के काम करने के तौर-तरीकों की सराहना की और इससे सिख लेने की बात कही. बैरगनिया प्रखंड के आदमवान गांव निवासी श्री पासवान ने नौकरी में आने पर वर्ष 1975 में गोरखपुर में ट्रेनिंग ली थी. पहली पोस्टिंग 1976 में लखनऊ में आरपीएसएफ में हुई थी. वर्ष 90 में आरपीएफ दानापुर में आये और वर्ष 11 में सीतामढ़ी में योगदान दिये. तब से कल तक कार्यरत थे. मौके पर आरपीएफ उप निरीक्षक चंदन सिंह, एके चतुर्वेदी, कांस्टेबुल आरपी झा, चंदन कुमार, बदरूल हसन व राम ईश्वर पासवान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें