25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंशी चाचा ने समाज हित में किया बलिदान : केदार

सीतामढ़ी : शहीद वंशी चाचा सामाजिक विकास परिषद की बैठक शुक्रवार को बाबा गणिनाथ गोविंद मंदिर परिसर में केदार प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 22 मार्च को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित शहीद वंशी चाचा शहादत दिवस की तैयारी की समीक्षा की गयी. बैठक में परिषद के अध्यक्ष श्री गुप्ता […]

सीतामढ़ी : शहीद वंशी चाचा सामाजिक विकास परिषद की बैठक शुक्रवार को बाबा गणिनाथ गोविंद मंदिर परिसर में केदार प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 22 मार्च को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित शहीद वंशी चाचा शहादत दिवस की तैयारी की समीक्षा की गयी. बैठक में परिषद के अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि वंशी चाचा का शहादत से पूरे समाज को सीख लेना चाहिए. उन्होंने आम जीवन जीते हुए भी अपने जीवन का बलिदान समाज हित में किया. उक्त समारोह का उद्घाटन पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी करेंगे. जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह मुख्य अतिथि, नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव विशिष्ट अतिथि, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, विधायक प्रमोद कुमार, भाजपा के उपाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता एवं पूर्व विधायक चंद्रमुखी देवी शामिल होंगे. कार्यक्रम की सफलता के लिए एक संयोजक मंडल का गठन किया गया. इस अवसर पर शहीद वंशी चाचा के पुत्र भोला जी ने भी अपने विचार व्यक्त किये. बैठक में उमाशंकर गुप्ता, पार्षद डॉ अमरनाथ गुप्ता, धनंजय कुमार के अलावा दिलीप कुमार गुप्ता, शंकर प्रसाद गुप्ता, अनिल कुमार, विजय सिंधिया, मुखिया राम बेचन साह, राघव प्रसाद, अनिल भाटिया समेत दर्जनों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें