31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी प्रधान से गाली-गलौज व मारपीट

बोखड़ा : प्रखंड के मध्य विद्यालय सौरिया बड़ी उर्दू के प्रभारी प्रधान शिक्षक रामाशंकर पांडेय के साथ शुक्रवार को करीब 2:30 बजे गांव के दो लोगों ने गाली-गलौज व मारपीट की. साथ ही पिस्टल के बल पर पोशाक राशि मद का 30 हजार रुपया व पोशाक राशि से लाभान्वित बच्चों की सूची छीन ली. घटना […]

बोखड़ा : प्रखंड के मध्य विद्यालय सौरिया बड़ी उर्दू के प्रभारी प्रधान शिक्षक रामाशंकर पांडेय के साथ शुक्रवार को करीब 2:30 बजे गांव के दो लोगों ने गाली-गलौज व मारपीट की. साथ ही पिस्टल के बल पर पोशाक राशि मद का 30 हजार रुपया व पोशाक राशि से लाभान्वित बच्चों की सूची छीन ली. घटना से भयभीत प्रधान ने डीएम से उनका तबादला किसी दूसरे स्कूल में करा देने एवं तत्काल बीआरसी कार्यालय में योगदान करने की अनुमति देने का आग्रह किया है.– प्रभार लेने से थे खफा प्रभारी प्रधान से मारपीट करने वालों में गांव के चंद्रिका प्रसाद व अमरजीत प्रसाद का नाम सामने आया है. वे दोनों श्री पांडेय के प्रधान का प्रभार लेने से खफा थे. प्रधान ने इस पूरी घटना से डीएम के अलावा एसडीओ, बीडीओ व बीइओ को अवगत करा उक्त दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. — गोली मारने की धमकी आवेदन में प्रधान श्री पांडेय ने कहा कि सीओ के आदेश पर पोशाक राशि वितरण के बाद वे लाभान्वित बच्चों की सूची व नगद 30 हजार लेकर स्कूल के गेट पर खड़े थे. इसी दौरान चंद्रिका प्रसाद व अमरजीत प्रसाद ने पिस्टल का भय दिखा कर पैसा व बच्चों की सूची देने को कहा. इनकार करने पर गोली मारने की धमकी दी और बाद में पैसा व बच्चों की सूची छीन लिया. दोनों ने प्रधान से कहा कि किससे पूछ कर प्रधान का प्रभार लिये है. उक्त दोनों आरोपितों पर प्रभारी प्रधान ने प्रति माह दस हजार रुपये देने की मांग करने का आरोप लगाया है.– कहते है थानाध्यक्ष नानपुर थानाध्यक्ष नफीस अहमद ने बताया कि प्रभारी प्रधान से आवेदन मिला है, जिसके आलोक में शीघ्र प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें