सीतामढ़ी : हलेश्वर स्थान महादेव मंदिर की सुरक्षा पर सवाल पहले इसलिए भी उठा था कि 23 सितंबर 2014 को मंदिर से कुछ दूर विजय कुमार के घर से वॉकी टॉकी बरामद किया गया था.
अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम ने उक्त बरामदगी के साथ हीं विजय को गिरफ्तार कर लिया. वॉकी टॉकी का मिलना पुलिस के लिए हैरान करनेवाली थी. तत्कालीन एसपी ने भी माना था कि वॉकी टॉकी का इस्तेमाल बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश थी.
हालांकि उक्त मामले की जांच अब तक लंबित है. विजय को 23 जनवरी को जमानत मिल गयी और उसके तीन दिन बाद हीं सगीर अंसारी के घर के पास डेटोनेटर बरामद किया गया. यहां बताते चले कि सगीर और विजय में मित्रता है तथा विजय के पक्ष सगीर ने गवाही भी दी थी. पुलिस इस मामले को फंसाने का प्रयास भी मान रही है, लेकिन बड़ा सवाल है कि आखिर इतनी बड़ी साजिश के पीछे कौन लोग है? ऐसे लोगों को बेनकाब करना भी पुलिस के लिए चुनौती है.