28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 लाख मूल्य की अष्टधातु की मूर्ति चोरी

पुरनहिया(शिवहर) : पिपराही थाना क्षेत्र के रामजानकी मठ पकड़ी से रविवार की रात अज्ञात चोरों ने तकरीबन 30 लाख मूल्य की अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली. घटना की सूचना के बाद पहुंचे थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी जांच-पड़ताल में जुट गये हैं. बताया गया कि करीब दो सौ पुरानी राम-सीता व लक्ष्मण की मूर्ति मंदिर […]

पुरनहिया(शिवहर) : पिपराही थाना क्षेत्र के रामजानकी मठ पकड़ी से रविवार की रात अज्ञात चोरों ने तकरीबन 30 लाख मूल्य की अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली.

घटना की सूचना के बाद पहुंचे थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी जांच-पड़ताल में जुट गये हैं. बताया गया कि करीब दो सौ पुरानी राम-सीता व लक्ष्मण की मूर्ति मंदिर में स्थापित थी, जिसकी लंबाई करीब दो फिट व वजन 10 से 15 किलो थी. उक्त तीनों अलग-अलग मूर्तियों के साथ आठ इंच की हनुमान, कृष्ण व नरसिंह समेत अन्य मूर्तियां भी मंदिर में स्थापित थी.

महंत रामपरीक्षण दास ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह 25 जनवरी को पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के गेट को जंजीर से बांध कर ताला जड़ कर बगल के कमरा में सो गये थे. अगले दिन देखा कि गेट खुला है और मंदिर से मूर्ति गायब थी. चोरी की घटना को लेकर महंत के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष श्री तिवारी ने बताया कि मूर्ति बरामदगी को लेकर पुलिस प्रयास कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें