13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागरिक नेपाल का, पहचान पत्र भारत का

— पिता का फर्जी नाम देकर बनवाया जन्म प्रमाण पत्र — बीडीओ ने मामले की जांच कराने की बात कहीसुरसंड : नेपाल के एक व्यक्ति ने सुरसंड प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर से अवैध रूप से जन्म प्रमाण पत्र बनवा लिया है. यह मामला बीडीओ राहुल कुमार के पास पहुंचा है. उन्होंने जांच कराने व […]

— पिता का फर्जी नाम देकर बनवाया जन्म प्रमाण पत्र — बीडीओ ने मामले की जांच कराने की बात कहीसुरसंड : नेपाल के एक व्यक्ति ने सुरसंड प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर से अवैध रूप से जन्म प्रमाण पत्र बनवा लिया है. यह मामला बीडीओ राहुल कुमार के पास पहुंचा है. उन्होंने जांच कराने व मामला सच पाये जाने पर कार्रवाई करने की बात कही है. बताया गया है कि कुरबान राईन का पुत्र मो मोजीम राईन मूल रूप से नेपाल के जलेश्वर जिला के धबौली गांव का रहने वाला है. उसने सुरसंड प्रखंड के भिट्ठा पूर्वी गांव के पता से आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन देकर आवासीय व जन्म प्रमाण पत्र बनवा लिया है. खास बात यह कि उक्त प्रमाण पत्र के लिए दिये आवेदन में मो मोजीम ने पिता के नाम के स्थान पर कुरबान राईन के बजाय रियारस राईन के नाम का उल्लेख किया है. यानी पिता का फर्जी नाम लिख कर उसने प्रमाण पत्र हासिल कर लिया है. श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी के वसारत राईन ने बीडीओ से शिकायत की है और बताया है कि उक्त व्यक्ति ने पासपोर्ट बनवाने के लिए फर्जीवाड़ा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें