24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस को एसएसबी की चौकसी बढ़ी

फोटो नंबर-28 झोला की जांच करता स्वान दस्ता सुरसंड/बैरगनिया : गणतंत्र दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत आने व सरस्वती पूजा के मद्देनजर एसएसबी ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है. शुक्रवार को भिट्ठामोड़ बॉर्डर पर एसएसबी ने स्वान दस्ता के साथ चेकिंग अभियान चलाया. चार चक्का व […]

फोटो नंबर-28 झोला की जांच करता स्वान दस्ता सुरसंड/बैरगनिया : गणतंत्र दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत आने व सरस्वती पूजा के मद्देनजर एसएसबी ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है. शुक्रवार को भिट्ठामोड़ बॉर्डर पर एसएसबी ने स्वान दस्ता के साथ चेकिंग अभियान चलाया. चार चक्का व दो चक्का वाली गाडि़यों के अलावा आने-जाने वाले लोगों के झोला व बैग की सघन तलाशी ली गयी. डॉग हैंडलर दीपक व रमेश ने बताया कि बॉर्डर पर जगह-जगह तलाशी व जांच की जा रही है. कैंट के इंचार्ज एसएन वर्मा ने बताया कि आतंकी गतिविधि, विस्फोटक पदार्थ व अन्य आपत्ति जनक समान को बरामद करने के लिए नाका लगा कर भी जांच की जा रही है. इधर, परिहार के सहसाराम बॉर्डर पर एसएसबी के मेजर रतन चंद्र व सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में चौकसी बरतने के साथ ही सघन तलाशी व जांच अभियान चल रहा है. इधर, बैरगनिया में सेक्टर हेड क्वाटर, मुजफ्फरपुर से आये असिस्टेंट कमांडेंट प्रमोद कुमार व स्थानीय सेनानायक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में श्वान दस्ता द्वारा चेकिंग की जा रही है. असिस्टेंट कमांडेंट धीरज कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर आजाद गौतम व प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने को सख्ती बढ़ा दी गयी है. यह अभियान 26 जनवरी तक लगातार जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें