पिपराही : प्रखंड के मीनापुर बलहा गांव के लोगों ने ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर बुधवार को गांव के समीप शिवहर-सीतामढ़ी को चार घंटा से अधिक समय तक जाम रखा. समाचार लिखे जाने तक जाम लगा हीं था. ग्रामीणों ने बताया कि ईख लदे ट्रक में विद्युत प्रवाहित तार सट गया. जिस कारण ट्रांसफार्मर जल गया. स्थानीय मुखिया प्रेमा देवी के प्रतिनिधि नागेश्वर साह ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने व उसे बदलने को लेकर विवाद है. ग्रामीण सीताराम प्रसाद ने बताया कि शाम 5 बजे तक प्रशासन का एक भी आदमी सुधी लेने नहीं आया. जब तक ट्रांसफार्मर बदल नहीं दिया जाता है, तब तक सड़क को जाम रखा जायेगा. विद्युत कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद ने बताया कि सांसद व विधायक मद से हीं जले हुए ट्रांसफार्मर को बदला जा सकता है. जले हुए ट्रांसफार्मर की सूची विभाग को भेज दी गयी है. विभाग से निर्देश मिलने के बाद ट्रांसफार्मर लगाने की कार्रवाई की जायेगी.
ट्रांसफार्मर को लेकर शिवहर-सीतामढ़ी मार्ग जाम
पिपराही : प्रखंड के मीनापुर बलहा गांव के लोगों ने ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर बुधवार को गांव के समीप शिवहर-सीतामढ़ी को चार घंटा से अधिक समय तक जाम रखा. समाचार लिखे जाने तक जाम लगा हीं था. ग्रामीणों ने बताया कि ईख लदे ट्रक में विद्युत प्रवाहित तार सट गया. जिस कारण ट्रांसफार्मर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement